New Delhi, 21 अक्टूबर . नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने Tuesday को बताया कि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना ने नौ वर्षों में 3.23 लाख उड़ान उड़ानों के माध्यम से 1.56 करोड़ से अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान की है.
इस योजना के तहत, 649 मार्गों का संचालन शुरू किया गया है, जिनमें 15 हेलीपोर्ट और 2 जल हवाई अड्डे शामिल हैं.
इस बीच, एयरलाइन ऑपरेटरों और क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहन देने के लिए Government ने निधि के तौर पर 4,300 करोड़ रुपए से अधिक वितरित किए हैं और क्षेत्रीय संपर्क योजनाओं (आरसीएस) के तहत हवाई अड्डे के विकास में 4,638 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
मंत्रालय क्षेत्रीय संपर्क योजना की 9वीं वर्षगांठ मना रहा है.
नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति के तहत 21 अक्टूबर, 2016 को शुरू की गई उड़ान एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा को किफायती और सुलभ बनाना है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा 27 अप्रैल, 2017 को शिमला और दिल्ली के बीच उद्घाटन की गई पहली उड़ान ने क्षेत्रीय विमानन कनेक्टिविटी में एक नए युग की शुरुआत की.
सचिव ने विस्तारित उड़ान ढांचे के माध्यम से अप्रैल 2027 के बाद भी इस योजना को जारी रखने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसमें पहाड़ी, पूर्वोत्तर और आकांक्षी क्षेत्रों के साथ संपर्क और लगभग 120 नए गंतव्यों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा कि उड़ान केवल एक योजना नहीं है, यह बदलाव का प्रतीक है और हवाई यात्रा को समावेशी, टिकाऊ और हमारी विकास यात्रा का एक अभिन्न अंग बनाने की India की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
–आईएएएस
एमएस/डीकेपी
You may also like
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000