New Delhi, 28 अक्टूबर . कैरेबियाई देश जमैका में तूफान मेलिसा को लेकर दहशत का माहौल है. Prime Minister एंड्रयू होलनेस ने विनाशकारी परिणाम की चेतावनी दी है. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) का कहना है कि यह 2005 (प्यूर्टो रिको) के कटरीना और 2017 (अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स) के मारिया से कहीं ज्यादा खतरनाक है.
मेलिसा 24 घंटे में कैटेगरी 5 का तूफान बन गया. जमैका से टकराने से पहले ही मौसम में काफी बदलाव देखा गया. तीन लोगों की मौत हो गई. Saturday को मेलिसा ने 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलना शुरू किया था. 24 घंटे में Sunday रात तक इसकी रफ्तार 225 केएमपीएच हो गई और Monday को ये 260 केएमपीएच हो गई थी. इसके बाद ही यह कैटेगरी-5 तूफान बन गया. हवा की अधिकतम गति 175 मील प्रति घंटा थी.
कैटेगरी 5 को हरिकेन की सबसे खतरनाक श्रेणी माना जाता है. इसमें हवा की रफ्तार 252 किलोमीटर प्रति घंटा (या 157 मील प्रति घंटा) से अधिक होती है.
समुद्र में ऊंची लहरें और तूफानी ज्वार कई मीटर ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं, जिससे तटीय इलाकों में भारी बाढ़ आ जाती है. 2025 में अब तक 4 कैटेगरी-5 तूफान दर्ज किए गए हैं. वैज्ञानिक इसकी वजह जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं.
इस बीच Prime Minister होलनेस ने नागरिकों से घरों के अंदर रहने और प्रशासनिक आदेशों का पालन करने को कहा है. अमेरिकी एनएचसी के निदेशक माइकल ब्रेनन ने Tuesday को तेज हवाओं और भयंकर बारिश से जानलेवा बाढ़ और भूस्खलन की भी चेतावनी दी.
तूफान का विनाशकारी असर जमैका में पहले से ही महसूस किया जा रहा है. स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने Monday शाम को बताया कि तूफान की “तैयारी” के दौरान ही तीन लोगों की मौत हो गई.
जमैका के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में कहा: “हम जनता से बहुत ज्यादा सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं: छत पर चढ़ना, रेत की बोरियां लगाना, या पेड़ काटना जैसे काम आसान लग सकते हैं, लेकिन तूफान की स्थिति में छोटी सी भी गलती से गंभीर चोट या मौत हो सकती है.”
जमैका पब्लिक सर्विस (जेपीएस) के अनुसार, पिछले एक दिन में जमैका में 52,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा, क्योंकि हरिकेन मेलिसा द्वीप के करीब आ रहा है.
तूफान ने हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में भी तबाही मचाई. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया. डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मेलिसा का असर Tuesday रात तक क्यूबा में शुरू हो जाएगा. Wednesday को बहामास में हरिकेन की स्थिति बनेगी. जमैका के स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने तूफान से संबंधित तीन मौतों की सूचना दी है.
–
केआर/
You may also like
 - एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई
 - High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी
 - हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन
 - नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम
 - Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?




