New Delhi, 5 सितंबर . Madhya Pradesh के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता से मुलाकात की. Chief Minister रेखा गुप्ता ने Friday को social media प्लेटफार्म एक्स पर दी.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि Chief Minister जन सेवा सदन में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का पावन आगमन हुआ. उनकी ऊर्जा समाज को सेवा, श्रद्धा और सनातन संस्कारों से जोड़ती है. जनसेवा के इस महायज्ञ में उनकी सहभागिता जनभावनाओं को और भी सशक्त बनाती है तथा हमें निरंतर यह प्रेरणा देती है कि ‘सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.’
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सीएम शॉल ओढ़ाकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने लिखा, “बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Chief Minister जनसेवा सदन पधारे. स्नेहिल भेंट के लिए आभार.”
प्रसिद्ध हिंदू संत, कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पिछले दिनों संतों के बीच आपसी मतभेदों को सनातन धर्म के लिए नुकसानदेह बताया था.
भिवंडी के बागेश्वर सनातन मठ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जानबूझकर संतों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं, जिससे सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंच रही है. उनकी इस बात को वर्तमान धार्मिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में अहम मानना जा रहा है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था, “social media पर प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर एक मुद्दा खूब वायरल हो रहा है. मैं इस मुद्दे पर यही कहूंगा कि एक महापुरुष (प्रेमानंद महाराज) ने भागती, दौड़ती, बिछड़ती पीढ़ी को भजन से जोड़ा तो वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने Supreme court में खड़े होकर रामलला के पक्ष में बयान देकर राम मंदिर निर्माण में अहम योगदान दिया.”
धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु रामभद्राचार्य का बचाव करते हुए कहा था, “हमारे गुरुदेव कुछ छिपाते नहीं, जो मन में है, वही बोलते हैं. उनके मन में कोई गलत भावना नहीं है.”
–
डीकेपी/वीसी
You may also like
एनीमिया से तुरंत राहत: इन घरेलू नुस्खों से खून की कमी दूर करें
ऑस्ट्रेलिया में एंटी-इमिग्रेशन विरोध, भारत सरकार ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल: अर्जुन सिंह ने राहुल गांधी को बताया 'ओरिजनल पप्पू', एसआईआर को ठहराया जायज
श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष रविवार से शुरू, पितरों के लिए होगा तर्पण
मजेदार जोक्स: पप्पू, तुम रोज़ लेट क्यों आते हो?