Top News
Next Story
Newszop

राहुल गांधी के साथ दिखे रेहान वाड्रा, राजनीति में एंट्री पर कयास तेज

Send Push

नई दिल्ली, 1 नवंबर . दीपावली को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक खास वीडियो सामने आया. इस वीडियो में कांग्रेस सांसद न सिर्फ मजदूरों से बात करते दिखे, उन्होंने कई कामों में खुद भी हाथ आजमाया. खास बात यह रही कि उनके साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए.

कहीं न कहीं इस वीडियो ने कयास तेज कर दिया कि रेहान वाड्रा की राजनीति में एंट्री हो सकती है. इन फोटोज को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि गांधी परिवार रेहान को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह भी कहा जा रहा है कि गांधी परिवार रेहान वाड्रा को भविष्य में राजनेता बनाना चाह रहा है. गांधी परिवार ने रेहान में भविष्य के नेता की खूबियों को देख लिया है.

खास बात यह है कि राहुल गांधी और रेहान वाड्रा के फोटो और वीडियो ज्यादा नहीं हैं. अगर सार्वजनिक कार्यक्रमों की बात करें तो कांग्रेस सांसद की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भी रेहान दिखे थे. वह अपने मामा के साथ पैदल चलते और उनसे ढेर सारी बातें करते दिखाई दिए थे. इसके फोटो और वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

इसके पहले भी रेहान कई मंचों पर दिख चुके हैं. हालांकि, रेहान की राजनीति एंट्री की टाइमिंग पर गांधी परिवार की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है. खुद रेहान ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, राहुल गांधी के हालिया वीडियो में जिस अंदाज में रेहान दिखाई दिए, उससे कयास लगने तेज हो गए. इस वीडियो में राहुल गांधी ने रेहान से कई बातें की.

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ’10 जनपथ’ पसंद नहीं है, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी. इस वीडियो में राहुल गांधी और उनके भांजे रेहान पेंटरों के साथ काम करते हुए भी दिखाई दिए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पेंटरों से बात की और उनके अनुभवों और काम के बारे में भी विस्तार से जाना.

खास बात यह है कि वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी अपने भांजे रेहान को बताते हैं कि उन्हें उत्तम नगर में काफी अच्छा लगा. राहुल गांधी कहते हैं कि एक फैक्टरी में महिलाएं काम कर रही हैं. उनके हौसले को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला. इस दौरान राहुल गांधी ने रेहान को अपने हाथों से बनाए दीये भी दिखाए और मजाक भरे अंदाज में कहा कि यह (दीपक) उतना अच्छा नहीं है.

वीडियो में राहुल गांधी और कामगारों के बीच की बातचीत है, उनकी परेशानियों और दैनिक जीवन से जुड़े सवाल-जवाब भी हैं. लेकिन, रेहान की मौजूदगी कहीं न कहीं उन्हें लोगों के सामने पेश करने की कोशिश भी दिखती है. जिस तरह से लगातार राहुल गांधी कामगारों के बीच पहुंच रहे हैं और कमोबेश पहली बार उनके साथ रेहान का दिखना उनके पॉलिटिकल डेब्यू की तरफ इशारा जरूर करता है.

अगर रेहान की बात करें तो उन्हें अपनी मां प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी मतदान करने जाते देखा जा चुका है. पिछले कुछ समय से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का बार-बार रेहान के साथ देखा जाना, कहीं न कहीं सियासी कयासबाजी की तरफ इशारा कर रहा है. माना जा रहा है कि रेहान वाड्रा की राजनीति में एंट्री के लिए सही टाइमिंग का इंतजार किया जा रहा है.

राजनीति के लिहाज से देखें तो प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं. अब, नजर गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी की तरफ है. अमेठी से मौजूदा समय में किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के सांसद हैं. लेकिन, राजनीति में कुछ भी संभव है.

एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now