कोच्चि, 8 अक्टूबर . विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के तहत Enforcement Directorate (ईडी) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने Wednesday को केरल और तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई महंगी लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के सिलसिले में की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने यह छापेमारी शुरू की. जांच में पता चला है कि एक संगठित गिरोह लैंड क्रूजर, डिफेंडर, मसेराटी जैसी महंगी गाड़ियों को नेपाल और भूटान के रास्ते India में गैरकानूनी रूप से लाकर रजिस्ट्रेशन करवा रहा था.
प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि इस रैकेट का संचालन कोयंबटूर से हो रहा था. गिरोह ने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. ये वाहन अरुणाचल प्रदेश, Himachal Pradesh और कुछ अन्य राज्यों के आरटीओ में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड किए गए थे.
इसके बाद इन गाड़ियों को एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), जिनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं, को बाजार से बेहद कम दामों पर बेचा गया. कई बार ये सौदे हवाला चैनलों के जरिए विदेशों से पैसों के लेन-देन के रूप में किए गए.
ईडी ने छापेमारी में फेमा की धारा 3, 4 और 8 के तहत गंभीर उल्लंघन के प्राथमिक प्रमाण पाए हैं. इनमें अवैध विदेशी मुद्रा लेनदेन और हवाला के जरिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान शामिल हैं.
जांच एजेंसी अब इस रैकेट के पूरे मनी ट्रेल, लाभार्थियों के नेटवर्क और विदेशी मुद्रा की आवाजाही की गहराई से पड़ताल कर रही है.
इस ऑपरेशन के तहत कोच्चि, त्रिशूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इनमें फिल्म कलाकार पृथ्वीराज, दुलकर सलमान और अमित चक्कलाकल के आवास और प्रतिष्ठान भी शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ वाहन मालिकों, ऑटो वर्कशॉप्स और व्यापारियों के यहां भी जांच की गई.
आगे की जांच जारी है और कई और खुलासे होने की संभावना है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
PAF को बड़ा बढ़ावा: अमेरिका ने पाकिस्तान को AIM-120C8 मिसाइलों से लैस किया
सुबह के फ्लू सिंड्रोम: खांसी और छींक के कारण और उपाय
भारतीय छात्र यूक्रेन में रूसी सेना में जबरन भर्ती, मोर्चे पर तीन दिन रहने के बाद आत्मसमर्पण
बॉलीवुड के सुपरस्टार कपल की बेटी बड़े पर्दे पर नहीं बना पाई बड़ा नाम, फिर भी जीती हैं रईसों वाली जिंदगी, जानें कैसे?
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दी प्रतिक्रिया, नए लुक में आए नजर