मॉन्ट्रियल, 8 अगस्त . विक्टोरिया म्बोको ने कैनेडियन ओपन महिला एकल का खिताब जीत लिया है. 18 साल की कनाडा की विक्टोरिया म्बोको ने जापान की दिग्गज खिलाड़ी नाओमी ओसाका को हराकर चैंपियन बनी.
वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली विक्टोरिया म्बोको ने चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका को 2-6, 6-4, 6-1 से हराकर कैनेडियन ओपन का खिताब जीता था. अपने घर में मिली यह जीत म्बोको के लिए विशेष थी.
म्बोको ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी की और दो सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया.
इस जीत से म्बोको ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर पहुंच गई. उन्हें इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंड स्लैम में पहली वरीयता दी जाएगी.
2019 के बाद म्बोको कनाडा की ऐसी दूसरी महिला खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने कैनेडियन ओपन जीता है. 2019 में बियांका एंड्रीस्कू ने खिताब अपने नाम किया था.
टूर्नामेंट में आने से पहले म्बोको की रैंकिंग 85 थी. उनकी जीत उन्हें 1990 में इस प्रारूप की शुरुआत के बाद से टियर I ‘डब्ल्यूटीए 1000’ खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी बनाती है.
वह 2009 के बाद से ‘डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट’ में अपना पहला खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. म्बोको 1995 में मोनिका सेलेस के बाद नेशनल बैंक ओपन जीतने वाली दूसरी वाइल्डकार्ड खिलाड़ी हैं.
म्बोको ने सोफिया केनिन, कोको गॉफ, एलेना रयबाकिना और ओसाका जैसी दिग्गजों को हराते हुए खिताब जीता. गॉफ और रयबाकिना को क्रमशः पहली और तीसरी वरीयता दी गई थी.
वहीं, चार पूर्व महिला एकल ग्रैंड स्लैम चैंपियन का सामना करने वाली और ओपन एरा में एक ही डब्ल्यूटीए इवेंट में चारों को हराने वाली विक्टोरिया म्बोको पहली कनाडाई खिलाड़ी हैं.
म्बोको ओपन एरा में एक ही डब्ल्यूटीए इवेंट में चार ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं. पहली खिलाड़ी 1999 में सेरेना विलियम्स थीं.
–
पीएके/केआर
The post नाओमी ओसाका को हराकर विक्टोरिया म्बोको ने जीता कैनेडियन ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब appeared first on indias news.
You may also like
सावन विशेष : 8 महीने जलमग्न रहता है ये शिवालय, पांडव निर्मित मंदिर के नीचे हैं 'स्वर्ग की सीढ़ियां'
त्वचा रोगों से लेकर पाचन तक, जाने कृष्ण सारिवा के अद्भुत लाभ
सोने की कीमत 1.01 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के करीब, चांदी के दाम हुए कम
बिहार : मां जानकी मंदिर बनने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, मोदी सरकार का जताया आभार
रक्षा जरूरतों के लिए देशभर की आईआईटी में 'मानेकशॉ केंद्र' आईआईटी गुवाहाटी की पहल