अयोध्या, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को एक विशेष अवसर की साक्षी बनी, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीना रामगुलाम और प्रतिनिधिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और लोककल्याण की कामना करते हुए भारत और मॉरीशस के रिश्तों की मजबूती का आशीर्वाद मांगा. वे रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे राष्ट्राध्यक्ष बने. इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री यहां दर्शन कर चुके हैं.
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम अपनी पत्नी और लगभग 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. योगी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंट किया. एयरपोर्ट परिसर में मंत्रोच्चारण, कलश-आरती, शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया.
रामलला के दरबार में भावविभोर हुए प्रधानमंत्री
एयरपोर्ट से सीधा काफिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचा, जहां डॉ. रामगुलाम और उनकी पत्नी ने रामलला की आरती की और दर्शन किए. उन्होंने भगवान राम के समक्ष शीश नवाकर दोनों देशों के संबंधों की मजबूती के लिए प्रार्थना की. करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर उन्होंने निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया. इस दौरान उनके मुख से कई बार “जय श्रीराम” का उद्घोष गूंजा.
सीएम योगी ने कहा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रतीक है. वहीं डॉ. रामगुलाम ने अयोध्या आने पर प्रसन्नता जताई और भगवान राम के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की.
राम मंदिर परिसर में विशेष आयोजन
राम मंदिर परिसर में उनके लिए टाटा कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण पर आधारित दो मिनट की एक विशेष लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. इसमें मंदिर की भव्यता, शिल्पकला और निर्माण की अद्भुत झलक दिखाई गई. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम को राम मंदिर का मॉडल भेंट किया और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.
भारत-मॉरीशस संबंधों की गहराई
भारत और मॉरीशस के बीच संबंध सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव पर आधारित हैं. मॉरीशस की आबादी का बड़ा हिस्सा भारतीय मूल का है, जहां रामायण और भगवान राम की विशेष आस्था है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम का अयोध्या दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती रही. मंदिर परिसर में पुलिस और एटीएस की विशेष टीमें भी सतर्क रहीं.
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया