मुंबई, 31 अक्टूबर . इसी साल शादी के बंधन में बंधी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रशंसकों को खास अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री ने पति जहीर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं दी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पति जहीर के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी, आप सब के लिए हमारी यही दुआ.”
तस्वीरों में सोनाक्षी पति जहीर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं.
त्योहार के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी ने सुनहरे रंग की पोशाक का चुनाव किया. वहीं, जहीर काले छोटे कुर्ते के साथ पैंट पहने नजर आ रहे हैं. साथ में जोड़ा बेहद प्यारा लग रहा है. सोनाक्षी के सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके प्रशंसक बधाई देते नजर आ रहे हैं. एक प्रशंसक ने लिखा ‘आपको भी’. एक अन्य ने लिखा ‘खूबसूरत जोड़ी को भी दिवाली की शुभकामनाएं.’
इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने ‘पूकी’ के साथ तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों को शेयर कर दबंग अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘पूकी का अंदाजा लगाइए’. अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन के साथ यह फैसला अपने फॉलोअर्स पर छोड़ दिया कि उनका पूकी कौन है, उनके पति जहीर इकबाल या उनका नया पालतू दोस्त.
सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी. दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन दिया था, जिसमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, काजोल, तब्बू, योयो हनी सिंह समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. जहीर भी एक अभिनेता हैं और उन्होंने 2019 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. जहीर ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘नोटबुक’ से शुरुआत की थी.
इस बीच सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें अभिनेत्री अपने पति के साथ आगामी प्रोजेक्ट ‘तू है मेरी किरण’ में स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में इनके साथ हुमा कुरैशी भी अहम रोल में थीं.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
वरुण धवन-नताशा ने लाडली का 'लारा' रखा नाम, यहां जानिए अर्थ
दीपावली पर अयोध्या में श्रीराम का पुनरागमन : यतींद्र मिश्रा
जब दीपावली के दिन मनाया गया था शम्मी कपूर का जन्मदिन
Apple ने AI फीचर्स के साथ नया iPad मिनी पेश किया
प्रधानमंत्री ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले- हमारी सरकार सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं करती