गांधीनगर, 25 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Friday को Ahmedabad महानगर पालिका की ओर से दक्षिण जोन के कांकरिया लेक फ्रंट परिसर में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर 22 करोड़ रुपए की लागत से रिडेवलप (पुनर्विकसित) की गई बाल वाटिका का लोकार्पण किया.
उल्लेखनीय है कि Ahmedabad महानगर पालिका के प्राणी उद्यान विभाग के अधीन आने वाली बाल वाटिका का उद्घाटन 1956 में किया गया था. बाल वाटिका में मौजूदा समय के अनुसार बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां तैयार की गई हैं. बाल वाटिका को पीपीपी के आधार पर पुनर्विकसित, आधुनिकीकरण और उन्नयन किया गया है.
बाल वाटिका में विभिन्न गतिविधियों को इस प्रकार तैयार किया गया है जिससे मौजूदा समय के अनुसार बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित हो सके. इसके लिए बाल वाटिका का पीपीपी के आधार पर पुनर्विकास, आधुनिकीकरण और उन्नयन किया गया है.
बाल वाटिका का पुनर्विकास, आधुनिकीकरण और उन्नयन करने के बाद यहां आने वाले बच्चों और अभिभावकों के मनोरंजन एवं आनंद के लिए विभिन्न गतिविधियां उपलब्ध होंगी.
इस बाल वाटिका एंट्री टिकट के साथ कुछ गतिविधियों को निःशुल्क भी रखा गया है, जिनमें कॉइन हाउस, कांच घर (एसी), शू हाउस, लैंडस्केप गार्डन, सेल्फी जोन और ग्वोल स्टेशन शामिल हैं.
ज्ञान, खेल और विज्ञान की त्रिवेणी का अद्भुत संगम है. अब बाल वाटिका में डायनासोर पार्क से लेकर स्नो-पार्क तक का रोमांच मिलेगा, जिसमें फ्लाइंग थियेटर, वैक्स म्यूजियम और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) जोन जैसे 20 से अधिक आकर्षण शामिल हैं.
लोकार्पण अवसर पर Ahmedabad की महापौर प्रतिभा जैन, शहर के सभी विधायक, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी और महानगर पालिका के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे.
–आईएएएनएस
डीकेपी
The post मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में पुनर्विकसित बाल वाटिका का किया लोकार्पण appeared first on indias news.
You may also like
राहुल गांधी के ओबीसी वाले बयान पर गरमायी राजनीति, कांग्रेस-सपा पर जमकर बरसीं मायावती
कनाडा में स्थायी घर पाने का शानदार मौका, विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजीडेंसी ऑफर, भारतीयों की खुलेगी किस्मत!
अगर 6 महीने में मर्सिडीज या बीएमडब्ल्यू कार खरीदना चाहते हैं... चीफ जस्टिस बीआर गवई की नए वकीलों को खास सलाह
कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स के लिए इनकम टैक्स को लेकर सरकार का अहम फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव
MP में ट्रांसफर एक्सप्रेस बेलगाम, राजभवन और CM दफ्तर में सबसे ज्यादा बदलाव, सिर्फ 20 महीने में 325 IAS इधर से उधर