New Delhi, 25 अक्टूबर . Chief Minister रेखा गुप्ता ने Saturday को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र Government 1 नवंबर को दिल्ली स्थापना दिवस पर शहर का पहला आधिकारिक लोगो जारी करेगी.
Chief Minister ने कहा कि दिल्ली Government का यह लोगो राजधानी की विशिष्ट पहचान का एक नया प्रतीक होगा. Chief Minister गुप्ता ने कहा कि यह लोगो शहर के आधुनिक, पारदर्शी और जन-हितैषी शासन को दर्शाएगा, साथ ही दिल्ली की संस्कृति और विकास के सामंजस्य को भी उजागर करेगा.
माय गवर्नमेंट पोर्टल पर एक लोगो डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि देश भर से कुल 1,800 डिजाइन प्राप्त हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, Chief Minister ने दिल्ली के आधिकारिक लोगो के चयन की निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था, जो शहर की विशिष्ट पहचान, समृद्ध इतिहास, संस्कृति, विकास और लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाएगा.
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब Government राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए आधिकारिक लोगो तैयार कर रही है. अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना पर काम पहले से ही चल रहा है और Chief Minister गुप्ता ने दिल्ली के आधिकारिक लोगो के चयन की निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है.
Chief Minister ने बताया कि Government ने लोगो के डिजाइन और चयन के लिए विशेष प्रावधान किए हैं. Chief Minister के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति ने प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया और अंतिम डिजाइन को चुना.
इस समिति में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ शामिल थे, और सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे. Chief Minister ने कहा कि यह लोगो दिल्ली की विशिष्ट पहचान का एक नया प्रतीक होगा. Government चाहती है कि यह शहर के आधुनिक, पारदर्शी और जन-केंद्रित शासन को प्रतिबिंबित करे.
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिल्ली को एक मजबूत, पहचान योग्य ब्रांड के रूप में स्थापित करना है जो लोकतांत्रिक मूल्यों, तकनीकी प्रगति और नागरिक भागीदारी का प्रतिनिधित्व करता है.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि 1 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली Government का पहला आधिकारिक लोगो लॉन्च किया जाएगा. यह लोगो दिल्ली के आधुनिक, पारदर्शी और जनकल्याणकारी सेवा संस्कृति को दर्शाएगा. इसमें राजधानी की परंपरा, विरासत और विकास का सुंदर सामंजस्य झलकेगा.
उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली का कोई आधिकारिक लोगो नहीं था, जबकि देश के अधिकांश राज्यों का अपना प्रतीक चिह्न है जो उनकी विशिष्ट पहचान दर्शाता है. हमारी Government ने आते ही इस दिशा में कार्य शुरू किया, ताकि दिल्ली को भी उसकी गरिमा के अनुरूप अपनी पहचान मिल सके. इस पहल का उद्देश्य दिल्ली को एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित करना है जो लोकतांत्रिक मूल्यों, तकनीकी प्रगति और नागरिक भागीदारी का संदेश दे.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




