New Delhi, 10 अक्टूबर (आईएनएनस). Haryana आईपीएस आत्महत्या केस से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. भाजपा ने इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है.
Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने Friday को कहा कि राहुल गांधी अपनी विकृत मानसिकता के चलते देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि Supreme court में घटने वाली घटना निंदनीय है और मैंने और Prime Minister मोदी ने भी इसकी निंदा की है, फिर इसमें भाजपा और आरएसएस कहां से आ गए?
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि Haryana आईपीएस की आत्महत्या का मामला निंदनीय है. Government संवेदनशील है और इस मामले में कार्रवाई कर रही है, तो इसमें भाजपा-आरएसएस कहां से आ गए? रायबरेली में कोई घटना घटी, यूपी Government ने तुरंत कार्रवाई की, और उसमें भाजपा-आरएसएस कहां से आ गए?
उन्होंने कहा कि विकृत मानसिकता के कारण राहुल गांधी देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. 2014 के बाद दलित समाज की सामाजिक और आर्थिक उन्नति हुई है. Prime Minister उनके लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आए. उनके लिए आवासीय योजनाएं लाई गईं. वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अहित किया. राहुल गांधी social media के माध्यम से गलत तथ्य परोस रहे हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं. राहुल गांधी Prime Minister की कुर्सी पर अपना और अपने परिवार का अधिकार समझते हैं. इसी मानसिकता के कारण वह भ्रम और झूठ फैलाते हैं.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है. जब एक आईपीएस अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें, तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
पूर्वोत्तर भारत की परिधि नहीं, बल्कि देश की ग्रोथ स्टोरी का धड़कता दिल है : पीएमओ
मास महाराजा रवि तेजा जाएंगे स्पेन, 25 दिनों तक होगी 'आरटी76' फिल्म की शूटिंग
आईएसआई की मदद से बांग्लादेश में आईआरजीसी जैसी सेना चाहते हैं यूनुस, भारत पर कितना पड़ेगा असर?
भारत में अल्जाइमर से लड़ने के लिए राष्ट्रीय डिमेंशिया रणनीति बनाए जाने की जरूरत: विशेषज्ञ
'मेरे लिए गिल के 750 रन मायने नहीं रखते हैं' कोच गौतम गंभीर ने आखिर ऐसा क्यों बोला?