पटना, 4 जुलाई . बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं. पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी लगातार चुनावी राज्य का दौरा कर रहे हैं और ताबड़तोड़ जनसभा एवं रैलियां आयोजित कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 18 जुलाई को बिहार की यात्रा करेंगे. इस बार वे मोतिहारी आएंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य की नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार भी पीएम मोदी राज्य की जनता को बड़ी सौगात दे सकते हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी मैदान में होने वाली जनसभा के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम, एसपी और डीआईजी समेत कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे. तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस बीच डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम होगा. जब भी पीएम मोदी बिहार आए हैं, तब उन्होंने राज्य को बड़ी सौगात देने का काम किया. जब पीएम मोदी आएंगे तब वे खुद घोषणाओं का ऐलान करेंगे.
संजय झा ने कहा कि इससे पहले भी मधुबनी, सासाराम, सिवान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हो चुके हैं. 2024 और 2025 के बजट में बिहार को स्पेशल पैकेज मिला. केंद्र सरकार से 60 करोड़ रुपए अतिरिक्त बिहार को मिला. 18 जुलाई को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों मोतिहारी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि निश्चित रूप से उस दिन प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चंपारण के लिए विशेष सौगात दी जाएगी.”
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा