शहडोल, 22 अक्टूबर . Madhya Pradesh के शहडोल जिले में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. Police ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस हत्याकांड के विरोध में Wednesday को लोग सड़कों पर उतर आए हैं और चक्का जाम किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बलबेहरा गांव में दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया और Tuesday की देर रात को इस मामले ने खूनी रूप ले लिया. राकेश तिवारी अपने भाई राहुल के साथ दीया रखने के लिए दुकान पर गया था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
इस हमले की जानकारी मिलने पर उनका बड़ा भाई सतीश भी मौके पर पहुंचा, तो उस पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई, जबकि सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है. मरने से पहले राहुल ने मोबाइल पर अपना बयान भी रिकॉर्ड किया है, जो Police के हाथ लग गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने हाईवे क्रमांक 43 पर Wednesday की दोपहर से चक्का जाम कर दिया है.
पीड़ित पक्ष के लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और सख्त कार्रवाई हो. Police अधिकारियों के मुताबिक, तिवारी और शर्मा परिवारों के बीच जमीन को लेकर पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. समझौते के लिए चार दिन पहले भी बातचीत हुई, मगर कोई हल नहीं निकला.
दीपावली पर्व के मौके पर आरोपियों ने तिवारी परिवार पर हमला बोल दिया. Police आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए घटना में लापरवाही बरतने वाले Policeकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
सरोजिनी नगर से शुरू हुई थी छठ यात्रा
'लव जिहाद-बहुविवाह' के खिलाफ अगले सत्र में विधेयक लाने की योजना बना रही असम सरकार, हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान
शेयर बाज़ार में ट्रेड डील की उम्मीदों से नई तेज़ी, निफ्टी ने महीनों बाद 26000 का लेवल पार किया, सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के करीब
Jubilee Hills By Election: क्या भाईजान ने जुबली हिल्स में पक्की कर दी कांग्रेस की जीत, या अभी उलटफेर बाकी?
दो दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन` कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले