Mumbai , 31 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और Actor अंकुश राजा का नया गाना ‘घात ऐ राजा’ Friday को रिलीज हो गया.
इस बात की जानकारी अंकुश ने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा, “गाना ‘घात ऐ राजा’ अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.”
पोस्ट देखकर प्रशंसक गाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गाने की बात करें तो इसे अंकुश राजा ने अपनी आवाज में गाया है, जबकि बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. वहीं, कोरियोग्राफी का जिम्मा सन्नी सोनकर ने संभाला है.
गाने की बात करें तो इसमें अंकुश और मुख्य Actress गौरी सुभा हैं. वीडियो की शुरुआत में अंकुश एक लड़की से बात करते हैं, जिसे देखकर गाने की लीड एक्ट्रेस आती है और फिर अंकुश से लड़ती है. इसके बाद दोनों की तीखी नोक-झोंक शुरू होती है.
रिलीज होते ही गाना प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अंकुश भैया का स्वैग लाजवाब.” दूसरे यूजर ने लिखा, “जबरदस्त सॉन्ग.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गजब भैया.”
बिहार के सासाराम के रहने वाले अंकुश राजा ने करियर की शुरुआत साल 2009 से बाल गायक के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने कई मशहूर गाने दिए, जिनमें भोला के भक्त, मेला में घूमा द, और हर हर शंभू शिव से का मंगलू शामिल हैं. अभी हाल ही में अंकुश ने छठ से पहले ‘ओरी तर’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था.
अंकुश ने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने 2019 में फिल्म ‘मैं तेरा आशिक’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपने भाई के साथ मिलकर भोजपुरी गाने रिलीज करते हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

हार के बाद फूटा गुस्सा... गौतम गंभीर की बात चुपचाप सुनते रहे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद देखने को मिला ड्रामा

Crypto Prices Today: बिटकॉइन में मामूली बढ़त, Pepe में 25 गुना तेजी की संभावना? चर्चा में है ओज़ैक एआई

यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम

इनˈ बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर﹒

प्रेम वासना नहीं... सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो के दोषी को किया बरी, कहा- न्याय के लिए कानून को झुकना होगा




