जोधपुर, 12 जुलाई . राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर को तोड़े जाने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सनातन संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम करती है.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज तक मंदिर तोड़ने की कार्रवाई कभी नहीं की. भाजपा मंदिर बनाने का काम करती है. अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया. 500 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में मंदिर बना. हमारी सरकार ने पूरे देश में तमाम मंदिरों को बनवाने का काम किया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर या काशी विश्वनाथ हो, सभी बड़े-बड़े धाम विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के बजट में सीएम भजनलाल शर्मा ने 400 से ज्यादा मंदिरों के विकास के लिए घोषणा की है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करती है. कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लें तो पता चलेगा कि कई जगह मंदिरों का तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सनातन संस्कृति को नष्ट करने का काम किया है. हमें जहां-जहां अवसर मिलेगा, हम सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
जैसलमेर में छतरियां तोड़ने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सनातनी लोग हैं और सनातनी लोग मानव के कल्याण की बात करते हैं. हम पत्थर को भी पूजते हैं और उसे भी भगवान मानते हैं. हम जीव-जंतु के कल्याण की बात करते हैं, इसलिए हम किसी को तोड़ने की नहीं सोचते सिर्फ जोड़ने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि Chief Minister भजनलाल शर्मा ने डेढ़ साल के कार्यकाल में बहुत सारी घोषणाएं की हैं. देवस्थान विभाग के जो पुजारी हैं, उन्हें 5,000 से बढ़कर अब 7,500 रुपए दिए जा रहे हैं. पूजा-पाठ के लिए विशेष व्यवस्थाओं के लिए बजट की घोषणा की गई है. सावन के महीने में भी पिछली बार की तरह शिव मंदिरों में अभिषेक करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गौशाला के इंस्पेक्शन के लिए कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद हमारा विभाग उन गौशालाओं का अनुदान जारी करता है. साल भर पहले जैसलमेर में शिकायत आई थी तो हमने जैसलमेर जिले का निरीक्षण करवाया. हमने कई गौशालाओं को ब्लैक लिस्ट करके उनके खिलाफ कार्रवाई की.
–
एकेएस/एबीएम
The post कांग्रेस ने सनातन धर्म को नष्ट करने का किया काम : जोराराम कुमावत first appeared on indias news.
You may also like
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी हैˈ
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत है? एक्सपर्ट से जानेंˈ
कैसे रोज़ाना ₹100 बचाकर बन सकते हैं करोड़पति?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान बने राधा यादव
उत्तराखंड का मौसम 13 जुलाई 2025: देहरादून में बारिश और धूप की आंख-मिचौली, बागेश्वर से नैनीताल तक ऑरेंज अलर्ट