Next Story
Newszop

हमारी सनातन संस्कृति में सिंदूर का विशेष महत्व : जयवीर सिंह

Send Push

लखनऊ, 28 मई . यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को सिंदूरदानी वाले मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि सिंदूर सुहाग का प्रतीक है. हमारी सनातन संस्कृति में सिंदूर का विशेष महत्व है. इसी सिंदूर को उजाड़ने का काम पहलगाम में आतंकियों ने किया. इसी के चलते प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करके पाकिस्‍तान को घुटनों के बल ला दिया. बीएसएफ की चौकियों का नाम भी ‘सिंदूर’ पर रखने का काम किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि गरीब बच्चियों की सामूहिक शादी सरकार कराती है. इसमें सरकार एक लाख रुपए दान करती है. नवजोड़ों के जीवन की शुरुआत करने के लिए घरेलू सामान भी देती है, जिसमें सुहाग का प्रतीक ‘सिंदूरदानी’ भी शामिल है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार किसी भी मंदिर को अधिकृत नहीं करती, आगे भी ऐसी कोई योजना नहीं है. हम उसे सुव्‍यवस्थित करने और परिसर में बेहतर सुविधाओं के लिए कार्य करते हैं. जो भी ट्रस्ट बनता है, वह अपने दायित्‍व को निभाता है. ट्रस्ट की तरफ से ही बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं.

वहीं, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाली कन्याओं को उपहार स्वरूप ‘सिंदूरदान’ देने का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने कहा कि सिंदूर हमारे सनातन धर्म में हमारी महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है. सरकार ने सामाजिक अवधारणा की आवश्यकता के चलते ‘सिंदूरदानी’ देने का फैसला लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद है. उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों की चिंता करते हुए मुख्‍यमंत्री ने धनराशि को बढ़ाकर गरीबों को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है.

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहुत बड़ा फैसला प्रदेश की गरीब बच्चियों की शादी अनुदान के लिए लिया है. योजना के तहत अभी तक हमारी सरकार की ओर से 51,000 की धनराशि दी जाती थी, मुख्यमंत्री ने उसे बढ़ाकर एक लाख कर दिया और इसके साथ ही ‘सिंदूरदानी’ दी जाएगी.

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश में अपराध पर कहा कि आपराधिक घटनाओं पर राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई करती है. पुलिस उससे निपटने पर काम कर रही है, हम प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में अपराध पर नियंत्रण लगे. उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस का है और 8 वर्षों में मुख्यमंत्री के इसी संकल्प का परिणाम है कि जिस प्रदेश में 2017 तक दंगों का दौर होता था, अपराधों का दौर होता था, उस पर काबू पा लिया गया है.

उन्‍होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि याद रखना होगा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की 5 साल की सरकार में 800 दंगे हुए थे, प्रदेश तबाह हो गया था, वहीं योगी सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है और अपराध भी खत्म हो गया है.

एएसएच/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now