जम्मू कश्मीर, 12 नवंबर . प्रसिद्ध गीता वक्ता और संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है और Government से अनुरोध किया है कि वह आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और विश्व को आतंकवाद के नाम कड़ा संदेश दे.
संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने दिल्ली ब्लास्ट पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत क्रूरता का कार्य है और लोग India में रहकर, यहां का अनाज खाकर ऐसी योजना बना रहे हैं. यह बहुत ही निंदनीय है. ऐसे लोगों को इतनी कठोर सजा देनी चाहिए कि ऐसा करने की सोचने वाले लोग भी जान जाएं कि ऐसे कुकृत्य करने का क्या परिणाम हो सकता है. हमें पूरा भरोसा है कि Government इसके लिए भी काम कर रही है, जैसे Pakistan में जाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया और विश्व को संदेश दिया, वैसे ही ऐसे लोगों के लिए भी ऑपरेशन चलाना चाहिए.
उन्होंने फरीदाबाद में पकड़े डॉक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि इसी कारण हम डॉक्टर को गीता के खास उपदेश पढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, जिससे वे समझें कि दूसरों की पीड़ा हमारी पीड़ा है. अगर वे समझ लेंगे तो मानव जाति का उद्धार होगा और अगर आप चिकित्सा की आड़ में देशविरोधी कार्य करेंगे तो वह गलत है. लोगों की सोच में राष्ट्रवाद लेकर आना है और अहसास दिलाना जरूरी है कि यह राष्ट्र हमारा है.
उन्होंने कहा कि Government को कठोर कदम उठाने चाहिए, लेकिन साथ ही जनता का जागरूक होना जरूरी है, जिससे हम अपने आसपास ऐसी मानसिकता वाले लोगों को पहचान सकें. इसके लिए खासकर होटल चलाने वाले संचालकों को अपनी पूरी जानकारी बोर्ड पर लिखनी चाहिए, लेकिन कुछ धर्म के तथाकथित लोग भेदभाव का आरोप लगाते हैं, लेकिन ये भेदभाव नहीं, बल्कि जागरूकता का सही तरीका है.
उन्होंने कहा, “हम Government से अनुरोध करेंगे कि इस मामले पर कड़ा एक्शन ले, क्योंकि ऐसा न करने से समाज के दूसरे कोनों में छिपे असामाजिक तत्वों को बल मिलेगा.”
–
पीएस/एबीएम
You may also like

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




