Patna, 8 अक्टूबर . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने Wednesday को से बातचीत में साफ तौर पर कहा कि एनडीए से कहीं कोई नाराजगी नहीं है. मैं सिर्फ अपना हक मांग रहा हूं.
उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हम लोग एनडीए के नेताओं से आग्रह कर रहे हैं. जिसके पास एक-दो विधायक हैं, वह खुद को बड़ा मानता है. हम अपमान का घूंट कब तक पीते रहेंगे?
उन्होंने कहा कि एनडीए अगर हमें बल देगा तो हम उसे ही मजबूत करेंगे. हम लोग हर वक्त एनडीए के साथ रहते हैं, एनडीए का भी फर्ज बनता है कि हमें अपमानित नहीं होने दें.
Union Minister जीतनराम मांझी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमें सात सीटें मिली थीं, जिनमें से चार पर चुनाव जीते थे. आज हम यही कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत स्कोरिंग सीट लाएं तो आठ सीट जीतकर आएं. इसलिए हम 15 सीट मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी मान्यता प्राप्त नहीं होगी, ऐसे में चुनाव लड़ने से क्या फायदा? हम एनडीए के साथ रहेंगे. एनडीए से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि 70-80 सीटों पर हमारे 20 से 30 हजार मतदाता हैं. ऐसी स्थिति में अकेले चुनाव लड़ेंगे तब भी छह प्रतिशत वोट आ जाएगा, इस पर भी विचार कर रहे हैं.
इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए एक है और एक रहेगा.
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान पर कहा कि सीट शेयरिंग में पार्टियों की अपेक्षाएं होती हैं. अंततः तार्किक समाधान सभी दलों के सामूहिक नेतृत्व के जरिए तय होता है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कहीं कोई असमंजस नहीं है, बहुत जल्द आधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा. सीट शेयरिंग की तस्वीर और किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी, कौन सी सीट मिलेगी, सब कुछ साफ हो जाएगा. इसमें कहीं कोई संशय नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार में एक बड़ा जनादेश हासिल करने की दिशा में, जनता का आशीर्वाद बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के साथ है. सभी दल उन्हें अपना अभिभावक मानते हैं; बहुत जल्द इसका समाधान दिखेगा.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया