पटना, 27 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया दी है. चिराग ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष प्रकट किया था. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि उनको इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.
चिराग की ओर से अफसोस जताए जाने पर रोहिणी आचार्या ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को किस बात का अफसोस है, जबकि उनका एक भी विधायक नहीं है.
राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री और सारण से Lok Sabha चुनाव लड़ चुकी रोहिणी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर Sunday को लिखा, “अच्छी मसखरी कर लेते हैं चिराग जी .. जीजा – जमाई आयोग के संरक्षण – कर्ता चिराग पासवान जी की पार्टी का बिहार में एक भी विधायक नहीं है, फिर भी चिराग पासवान जी बिहार की सरकार को अपने द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अफसोस जता रहे हैं.”
इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी चिराग के बयान को लेकर कहा था कि बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं.
उन्होंने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. चिराग ये दिखा रहे हैं कि वो कितने कमजोर हो चुके हैं. अगर उन्हें लगता है कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, महिलाओं का अपमान हो रहा है, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, तो उस गठबंधन में क्यों हैं?
दरअसल, चिराग पासवान ने Saturday को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है. इस पर नियंत्रण पाना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है.
–
एमएनपी/एएस
The post चिराग पासवान पर रोहिणी आचार्या का तंज- एक भी विधायक नहीं, किस बात का अफसोस? appeared first on indias news.
You may also like
यूँ ही नहीं चढ़ायाˈ जाता है शनिदेव को सरसो का तेल, वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के कब्जे से लगभग छह एकड़ जमीन वापस ली
यूपी सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
फिर बढ़ा यमुना चंबल का जलस्तर, किनारे बसे गांवों में दहशत, प्रशासन अलर्ट मोड पर
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड