Next Story
Newszop

थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद उदय सामंत का आया बयान, मराठी भाषा को लेकर ये कहा

Send Push

मुंबई, 3 जुलाई (आईएनएस). महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद विपक्ष 5 जुलाई को ‘विजय उत्सव’ मनाने वाला है. इस बीच महाराष्ट्र उद्योग एवं मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत ने मराठी भाषा को लेकर ताजा बयान दिया है.

उदय सामंत ने कहा, “मराठी हमारी भाषा है. अगर मराठी भाषा का अपमान होगा तो हम लोग मराठी के साथ हैं, लेकिन मुंबई और महाराष्ट्र में हर भाषा के लोग रहते हैं. ऐसे में किसी भी भाषा भाषी लोगों को कोई परेशानी होगी तो पुलिस उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. क्योंकि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.”

उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने के सवाल पर कहा, “ठाकरे भाई साथ आए, इस पर जवाब उनको देना है. उसको लेकर किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरी जितनी राजनीतिक समझ है उसके अनुसार राज ठाकरे की सोच एकदम अलग है. अब बात केवल उद्धव ठाकरे की नहीं है, वह महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का गठबंधन उन लोगों के साथ नहीं हो सकता है, जो लोग वीर सावरकर का अपमान करते रहे हैं.”

दिशा सालियान केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “दिशा सालियान केस में अभी एसआईटी की पूरी रिपोर्ट आएगी, फिर बात करेंगे. माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है. ये लोग शिंदे साहब की बदनामी रोज कर रहे हैं.”

इतना ही नहीं, राहुल गांधी को लेकर किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर बहुत जल्दी बोला है. अभी तक वे कहां थे? जब कोई भी आपदा आती है, तो ये लोग कहां रहते हैं? महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है और ये किसानों की ही सरकार है और किसानों के लिए ही काम करती है.”

वहीं, पुणे रेप केस को लेकर उदय सामंत ने कहा, “पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है.”

बता दें, महाराष्ट्र के पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव’ (सामान पहुंचाने वाला) बनकर एक फ्लैट में घुसकर 22 साल की एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का चेहरा एक सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह घटना शहर के कोंढवा पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने पीड़िता के फोन से सेल्फी भी ली और उस पर एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने पीड़िता को धमकी दी है.

वीकेयू/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now