Patna, 20 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna के कोतवाली थाना क्षेत्र में Saturday को एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है. शहर के जाने-माने व्यवसायी और कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के मालिक बिक्रम सिंह की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. यह घटना फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट की है.
मूल रूप से भोजपुर जिले के कुल्हड़िया गांव निवासी बिक्रम सिंह रात करीब 2 बजे अपार्टमेंट की ऊंचाई से नीचे गिरे. कोतवाली Police को इस मामले की जानकारी रात 3 बजे के आसपास दी गई, जिसके बाद Police टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि बिक्रम सिंह कुछ वर्षों पहले तक इसी अपार्टमेंट में रहते थे, लेकिन उन्होंने अपना फ्लैट बेच दिया था. इसके बावजूद वह वहां के निवासियों से जुड़े रहे और अक्सर आया-जाया करते थे.
Police के अनुसार, Friday देर रात करीब 11 बजे बिक्रम सिंह अपनी पत्नी दीप्ति सिंह और कुछ अन्य लोगों (निदाल, हुसैन और रोहित कुमार) के साथ ग्रैंड अपार्टमेंट में डिनर पार्टी में शामिल हुए थे.
कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रहस्यमयी लग रहा है.
उन्होंने कहा, “हमें 3 बजे सूचना मिली कि फ्रेजर रोड स्थित एक हाई-राइज अपार्टमेंट की शाफ्ट से एक व्यक्ति नीचे गिरा है. जांच जारी है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या साजिश.”
डीएसपी प्रसाद के अनुसार, शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि पार्टी के दौरान ड्रग्स या नशीले पदार्थों का सेवन किया गया हो सकता है. इसी आधार पर खाने के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं. वहीं, निदाल और हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि रोहित कुमार फिलहाल फरार है.
घटना के समय बिक्रम सिंह की पत्नी दीप्ति सिंह भी मौके पर मौजूद थीं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.
Police के मुताबिक, पीएमसीएच में मौजूद परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि बिक्रम सिंह की निजी या व्यावसायिक जिंदगी में कोई तनाव या खतरा तो नहीं था.
फिलहाल, Patna Police इस केस को हर एंगल से जांच रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
–
वीकेयू
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख