Top News
Next Story
Newszop

विहिप ने हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'धन्यवाद', संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर सवाल

Send Push

नई दिल्ली,1 नवंबर . विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश के हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं वर्तमान में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ‘धन्यवाद’ कहा है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.

के साथ बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि पहली बार पश्चिमी देशों में से इतने बड़े कद के वैश्विक नेता ( डोनाल्ड ट्रंप) की तरफ से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक जिहादी ताकतों के कारण बांग्लादेश में पीड़ित हो रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य लोगों का मुद्दा उठाने के लिए वह विहिप की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहते हैं.

बांग्लादेश के हालात पर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए विहिप प्रवक्ता ने से कहा कि संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, बांग्लादेश के हालात को लेकर क्यों शांत बैठा हुआ है ? ये अंतर्राष्ट्रीय संगठन हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं ? मानवाधिकार की बात करने वाले ये संगठन इस्लामिक देश में अल्पसंख्यकों के नरसंहार पर चुप क्यों हैं ?

बंसल ने कहा कि विरोध के नाम पर बांग्लादेश में पहले इन जिहादियों और अराजकतावादियों ने अपनी ही बुजुर्ग प्रधानमंत्री को निशाना बनाया और अब अपने ही राष्ट्रपति को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने इसे दुनिया भर के लिए खतरनाक बताते हुए यह भी कहा कि जिन-जिन देशों में जिहादियों का उत्पात बढ़ता है, वहां-वहां लोकतंत्र खतरे में आ जाता है, इसलिए लोकतंत्र में आस्था रखने वाले दुनिया के सभी देशों को ऐसे जिहादी तत्वों के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए.

एसटीपी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now