नई दिल्ली, 21 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच में रोहित शर्मा की शानदार पारी के चलते मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 9 विकेट से मात दी. इससे पहले इसी सीजन में जब दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, तब सीएसके को जीत मिली थी.
मुंबई इंडियंस की जीत न केवल अंक तालिका में उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है बल्कि रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म पकड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में रोहित की बैटिंग को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि हिटमैन अब जल्द ही एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. हालांकि तब रोहित ने सिर्फ 26 ही रन बनाए थे. लेकिन ताजा मुकाबले में उनके बल्ले से वैसी पारी निकली जिसकी फैंस को उम्मीद थी. एमआई के पूर्व कप्तान ने केवल 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
एमआई ने इसके साथ ही सीएसके द्वारा सेट किया गया 177 रनों का टारगेट केवल 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित को आईपीएल के इतिहास में 20वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला है. इस मामले में उनसे ऊपर केवल क्रिस गेल (25) और एबी डिविलियर्स (22) हैं. दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं. ऐसे में रोहित के सामने दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. यह आईपीएल 2016 का सीजन था जब रोहित ने सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच मिलने की बात हो तो रोहित शर्मा अब संयुक्त तौर पर टॉप कर चुके हैं. यह सीएसके के खिलाफ उनका चौथा ऐसा अवार्ड है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड ने ऐसा 4-4 बार किया है. डेविड वार्नर और शिखर धवन ऐसा 3-3 बार कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों में अब सिर्फ रोहित और राहुल ही सक्रिय हैं.
रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी पारी खेली और वह 68 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के बीच 114 रनों की अटूट साझेदारी हुई. यह सीएसके के खिलाफ एमआई की ओर से बनाई गई चौथी शतकीय साझेदारी थी. खास बात यह है कि इसमें तीन बार रोहित शर्मा ने योगदान दिया है. इससे पहले रोहित ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर साल 2012 के सीजन में सीएसके के खिलाफ 126 रनों की साझेदारी की थी. रोहित एक बार एल सिमंस के साथ भी 119 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
फिलहाल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे केवल विराट कोहली हैं. रोहित ने हाल ही में शिखर धवन (6769) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में 6786 रन बना लिए हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में 8326 रन हैं.
कुल मिलाकर आईपीएल 2025 में रोहित की देर से आई फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात है. अगर आंकड़े कुछ इशारा करते हैं तो रोहित का बल्ला सीजन में आगे भी चलते रहना चाहिए. रोहित ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीरो से की थी. उसके बाद वह 8, 13, 17, 18 और 26 रनों की पारी खेल चुके थे. इन पारियों में दो बातें आम थीं- एक तो वह शुरुआती दो मैचों के बाद कुछ हद तक सेट हो रहे थे लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे थे. दूसरा, वह लगातार बढ़ते क्रम में रन बना रहे थे. ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी अपेक्षित थी. उनकी फॉर्म बनी रहती है तो पांच बार की चैंपियन एमआई की गाड़ी भी पटरी पर आ जाएगी.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan
Heatwave Alert: Delhi-NCR Braces for Five Days of Scorching Temperatures Over 40°C
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ι
ईपीएफओ ने फरवरी महीने में 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े, युवाओं की संख्या अधिक
सड़क दुर्घटना मेंबच्ची की मौत