चेन्नई, 18 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor धनुष के बड़े भाई सेल्वाराघवन ने अपनी नई फिल्म ‘मणिथन देवमगलम’ की डबिंग पूरी कर ली है. वह जाने-माने निर्देशक और Actor हैं.
सेल्वाराघवन ने ‘नाने वरुवेन,’ ‘आयिरथिल ओरुवन,’ ‘नेनजाम मरप्पथिल्लई’ और ‘मयक्कम एन्ना’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. वह ‘बीस्ट’, ‘फरहाना’ और ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं.
उन्होंने यह जानकारी अपने social media अकाउंट पर शेयर की है. इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपनी एक्स टाइमलाइन पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मणिथन देवमगलम की डबिंग पूरी हो गई. इसका निर्देशन डेनिस मंजूनाथ ने किया है.”
‘मणिथन देवमगलम’ का निर्माण विजया सतीश व्योम एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले हुआ है. इसके टाइटल का अनाउंसमेंट सेल्वाराघवन के भाई और Actor धनुष ने social media अकाउंट पर किया था, तभी से ही लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.
इस फिल्म में सेल्वाराघवन, कुशी रवि, वाई जी महेंद्रन, माइम गोपी, कौशल्या, सतीश, दीपक, हेमा और एन. जोति कन्नन जैसे सितारे हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इसकी कहानी एक शांत गांव से जुड़ी है. सूत्र ने कहा, “एक भयानक त्रासदी इस शांतिपूर्ण गांव के सौहार्द को बिगाड़ देती है और नायक को इस अराजकता में धकेल देती है. अपने लोगों को बचाने की लालसा में उसके लिए गए निर्णय उसे उस धरती के देवता में तब्दील कर देते हैं.”
निर्माता विजया सतीश ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म त्याग और आस्था का संगम है. इसमें एक बहुत ही मार्मिक कहानी देखने को मिलेगी. साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का धन्यवाद दिया. इस फिल्म की टेक्निकल टीम भी जबरदस्त है. इसकी सिनेमाटोग्राफी रवि वर्मा ने की है. एके. प्रियन ने इसका संगीत तैयार किया है. इसकी एडिटिंग दीपक एस. ने की है. फिल्म के स्टंट मॉन्स्टर मुकेश ने डायरेक्ट किए हैं.
फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
–
जेपी/वीसी
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार