मुरादाबाद, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे इलाके में Monday को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी. नसरीन नाम की महिला पर गोली चलाने की सूचना मिली थी. बताया गया कि नसरीन अपने पति के साथ बाइक से दवाई लेने जा रही थी तभी अज्ञात लोगों ने उस पर गोली चला दी.
दरअसल, बताया गया था कि Monday दोपहर जब नसरीन अपने पति के साथ दवाई लेने बाइक से जा रही थी, तो कुछ लोगों ने उस पर गोली चला दी थी, जिससे वह घायल हो गई थी. दिनदहाड़े फायरिंग की सूचना से Police महकमे में हड़कंप मच गया था. Police अधिकारियों ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की तो पूरा गोलीकांड ही फर्जी निकला.
मामले में गहन जांच के बाद Police ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. Police का कहना है कि फायरिंग में घायल हुई महिला ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने पहले पति और कुछ लोगों को फंसाने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा था. मामले में Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गोली से घायल महिला को इलाज के बाद गिरफ्तार करने की बात Police ने कही है.
एसपी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यासीन, हबीब और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि नसरीन की पहले से नामजद आरोपी यासीन और हबीब के साथ विवाद चल रहा था. इतना ही नहीं, नसरीन ने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कराए थे, जो न्यायालय में विचारधीन हैं.
उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नसरीन को इलाज के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह
राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
वालेरा गांव में अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पुलिस ने वाहन जब्त किया