मुंबई, 1 मई . मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को विग्नेश पुथुर के स्थान पर शामिल किया है. विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को उन्हें टीम मौका दे सकती है. वह आरएपीपी सूची से 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर एमआई में शामिल हुए हैं.
11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में जन्मे रघु दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है. 11 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/56 रहा है.
लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 रहा है. उन्होंने 3 टी-20 मैचों में भी भाग लिया है और 3 विकेट लिए हैं.
वहीं, विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया.
विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया तथा अपने चार ओवरों में उन्होंने 3-32 के आंकड़े हासिल किए. चोटिल होने से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए चार मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था.
आईपीएल में खेलने से पहले, विग्नेश ने एमआई केपटाउन के लिए नेट गेंदबाज के रूप में काम किया था और उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक राशिद खान के साथ प्रशिक्षण का अवसर मिला था.
मुंबई इंडियंस, जिसकी इस सत्र में शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लगातार पांच जीत दर्ज करके अब तालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गई है.
जयपुर के मैदान में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 से मैच का प्रसारण शुरू होगा. दोनों टीम अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है. मुंबई जहां प्ले ऑफ में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ में खुद को जीवित रखना चाहेगी.
–
डीकेएम/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
हमें बल्लेबाजों से थोड़ी और उम्मीद थी, हमें कुछ कैच भी पकड़ने चाहिए थे :धोनी
DA Update : महंगाई भत्ते पर AICPI के आंकड़ों से कर्मचारियों को बड़ा झटका
Scam Alert: ट्रूकॉलर का स्कैमफीड अब ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने में करेगा आपकी मदद, ऐसे रहेंगे सुरक्षित
मजाक-मजाक में खरीद लिया लॉटरी टिकट और फिर कुछ ऐसा हुआ की जान कर हैरान हो जायेंगे 〥
अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी : अस्पताल में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा