Mumbai , 31 जुलाई . हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने हेलेन और वहीदा रहमान के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की.
बता दें कि तीनों अपनी गहरी दोस्ती के लिए जानी जाती हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में तीनों ‘गोल्डन गर्ल्स’ एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाने का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं. यह तस्वीर उनकी खास दोस्ती और साथ बिताए गए समय की खूबसूरत यादों को दर्शाती है.
इस तस्वीर के साथ आशा पारेख ने लिखा, ”जब हम मिले… प्यारे लोगों के साथ बिताए यादगार पल.”
आशा पारेख ने 1959 में फिल्म ‘दिल देकर देखो’ से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘तीसरी मंजिल’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘कारवां’, ‘उधार का सिंदूर’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘आन मिलो सजना’, और ‘मेरा गांव मेरा देश’ में नजर आईं.
उनको आखिरी बार 1995 की फिल्म ‘आंदोलन’ में देखा गया था. इस फिल्म में संजय दत्त, गोविंदा, ममता कुलकर्णी और सोमी अली मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया.
वहीं, 87 वर्षीय वहीदा रहमान ने अपना करियर 1955 में तेलुगू फिल्म ‘रोजुलु मारायी’ से शुरू किया था. उन्होंने कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘प्यासा’, ‘गाइड’, ‘नील कमल’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘खामोशी’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’, और ‘साहिब बीबी और गुलाम’ समेत कई फिल्में शामिल हैं. वह हाल ही में 2021 की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में दिखाई दीं, जिसमें नए कलाकार भी थे.
वहीदा को अब से पहले 2021 में मंजरी माकीजानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्केटर गर्ल’ में देखा गया. यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में थीं.
वहीं, हेलेन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘दिल अपना और प्रीत पराई’, ‘वो कौन थी?’, ‘कारवां’, ‘उपासना’, ‘राम बलराम’ और ‘शोले’ शामिल हैं. उन्होंने अपनी आखिरी भूमिका 2012 की फिल्म ‘हीरोइन’ में निभाई थी.
पिछले साल जून में ये तीनों अभिनेत्रियां श्रीनगर घूमने भी गई थीं, जहां उन्होंने एक हाउसबोट पर क्लिक की गई फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
–
पीके/केआर
The post हिंदी सिनेमा की तीन ‘गोल्डन गर्ल्स’ ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ appeared first on indias news.
You may also like
Sawan 2025: सावन के चौथे सोमवार को करें इस विधि से पूजा, भगवान शिव होंगे प्रसन्न
Former ATS Officer's Revelation In Malegaon Blast Case : मालेगांव ब्लास्ट केस में मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के आदेश थे, एटीएस के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा
VIDEO: इंग्लैंड फैंस ने लिए शुभमन गिल के मज़े, रनआउट होने के बाद किया Bye-Bye का जेस्चर
Health Tips: सुबह उठते ही खाले आप भी ये सुपरफूड, दिमाग से लेकर दिल तक के लिए हैं फायदेमंद
भारत एक विकासशील देश है, कुछ लोग इसे देख नहीं पाते: अनुपम खेर