Next Story
Newszop

पूर्व पत्नी के आरोपों पर भड़के रवि मोहन, बोले- मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता, लेकिन उनसे ही नहीं मिल सकता

Send Push

मुंबई, 15 मई . साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता रवि मोहन की शादीशुदा जिंदगी में तनाव चल रहा है. उनकी पत्नी आरती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रवि पर कई आरोप लगाए. इस बीच अभिनेता ने आरती के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. आरोपों का जवाब देने के साथ ही उन्होंने रिश्ते का सच भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे ही उनकी प्राथमिकता हैं. लेकिन, उन्हें उनसे भी नहीं मिलने दिया गया.

रवि ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भले ही उन्होंने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला लिया है, लेकिन वह अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ सकते हैं.

अभिनेता ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने दरार पड़े अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, वह अब बहुत परेशान हो चुके हैं. रवि मोहन ने लिखा, ‘मैं सालों से एक ऐसे रिश्ते में बंधा था जो मुझे मानसिक रूप से तोड़ रहा था. हालात इतने बिगड़ गए कि मैंने अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए अलग होना ही बेहतर समझा.’

उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया है, न कि अपने बच्चों से अलग होने का. मेरे बच्चे ही मेरा गौरव और खुशी हैं और मैं अपने बेटों के लिए बेहतर से बेहतर काम करूंगा, मैं उनके लिए किसी भी परिस्थिति में खड़ा रहता हूं.”

अभिनेता ने बताया कि उन्हें कर्ज लेने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें अपने माता-पिता से भी अलग कर दिया गया. मुझे मेरे बच्चों तक से नहीं मिलने दिया गया.

गलत व्यवहार किए जाने का दावा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के लिए इससे अधिक दुखद कुछ नहीं हो सकता, जिसने जिंदगी में दूसरों को प्यार दिया और इसके बाद भी उसे मुसीबतों और नफरत का सामना करना पड़ा. मेरी आवाज, गरिमा, कमाई, सोशल मीडिया अकाउंट, करियर के फैसले तक को प्रभावित किया गया. स्वार्थ में आकर मेरे साथ कई गलत काम हुए.

रवि मोहन ने आरती से साल 2009 में शादी की थी. वहीं, साल 2024 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया था.

एमटी/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now