नई दिल्ली, 25 मई . तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खेमे में शामिल हो गए हैं. हेजलवुड आरसीबी के अंतिम लीग मैच से पहले आईपीएल 2025 में अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 10 मैचों में 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले हेजलवुड 27 अप्रैल से मैदान से बाहर थे. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण आईपीएल को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था. इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे.
इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ब्रिसबेन में ट्रेनिंग सेशन में भी भाग लिया. इसके बाद वह अब आरसीबी टीम में वापस आ गए हैं.
आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हाई-स्कोरिंग थ्रिलर मैच हारने के बाद शीर्ष-दो में जगह बनाने की उनकी कोशिशों को झटका लगा है. हेजलवुड की वापसी टीम के लिए सही समय पर हुई है.
पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने हेजलवुड के शामिल होने के बाद आरसीबी को एक मजबूत टीम बताया.
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत पर कहा, “आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि वे आखिरी लीग मैच खेलेंगे और उन्हें पता चल जाएगा कि वे कहां खड़े हैं और उन्हें क्या करना है.”
हाल ही में अपनी अनुपस्थिति के बावजूद, हेज़लवुड आईपीएल 2025 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनके 18 विकेट 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से आए हैं, जो पारी के सभी चरणों में उनके महत्व को दर्शाता है. आरसीबी के लिए उनके पीछे बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या हैं जिन्होंने 15 विकेट और तेज गेंदबाज यश दयाल ने 10 विकेट लिए हैं.
आरसीबी ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. वहीं, गेंदबाजी के मोर्चे पर हेजलवुड के शामिल होने से टीम का बैलेंस संतुलन हो गया है.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ब्रेविस और कॉन्वे के अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाये 230/5
NYT Strands Puzzle for May 25, 2025: Hints and Answers
'मिस्टर इंडिया' की 38वीं सालगिरह पर अहमद खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद
'ऑपरेशन सिंदूर' बना देश की वीरता का प्रतीक, राहुल गांधी में गंभीरता की कमी : तरुण चुघ
सिरसा: सीडीएलयू के कुलपति पर पद के दुरुपयोग का आरोप: दिग्विजय चौटाला