रांची, 16 अक्टूबर . Jharkhand में आदिवासियों के एक प्रमुख संगठन, आदिवासी सरना विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने Thursday को राजभवन में Governor संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और प्रदेश में चर्च मिशनरियों द्वारा कथित रूप से अंधविश्वास फैलाने एवं अवैध धर्मांतरण कराने की शिकायत की.
समिति ने इस संबंध में Governor को एक ज्ञापन सौंपा और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की. समिति ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रांची के नामकुम प्रखंड की हरदाग पंचायत अंतर्गत ग्राम चांद में पिछले एक वर्ष से Jharkhand महाअभिषेक चर्च के नाम पर बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के टेंट-पंडाल लगाकर धार्मिक सभाएं की जा रही हैं. इन आयोजनों में यह दावा किया जाता है कि प्रभु यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से अंधा, लंगड़ा, बहरा, गूंगा, एड्स और महामारी जैसी बीमारियां ठीक हो सकती हैं.”
समिति ने आरोप लगाया कि इस तरह की सभाओं के जरिए लोगों को बहलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहे हैं. बताया गया है कि द जीसस इज लाइफ चर्च मैदान, अनगड़ा में 20 से 22 अक्टूबर तक ‘शुभ संदेश एवं प्रार्थना सभा’ का आयोजन किया जाएगा.
इसी तरह एचईसी, धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 23 से 25 अक्टूबर तक ‘Jharkhand रिवाइवल मीटिंग–2025’ और गुमला के एयरोड्रम मैदान में ‘Jharkhand प्रार्थना महोत्सव’ का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक होगा.
समिति के सदस्यों ने Governor से अनुरोध किया कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य Government व जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाएं. प्रतिनिधिमंडल में समिति के पदाधिकारियों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज