भुवनेश्वर, 22 जुलाई . वरिष्ठ बीजू जनता दल (बीजद) नेता भृगु बक्सीपात्रा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर आश्चर्य और चिंता व्यक्त की है और इसे अप्रत्याशित और राजनीति से प्रेरित बताया है.
बक्सीपात्रा ने से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से आश्चर्यजनक है. जगदीप धनखड़ अपने इस्तीफे के दिन शाम 7:30 बजे तक संसदीय मामलों में सक्रिय रूप से शामिल थे. रिपोर्टों के अनुसार, वह आगामी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक और यहां तक कि विधि एवं न्याय विभाग से संबंधित निर्णयों पर भी चर्चा कर रहे थे. फिर, अचानक सोशल मीडिया पर खबर आई कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
आधिकारिक कारण पर सवाल उठाते हुए, बक्सीपात्रा ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक लग रहे थे, और उनके सार्वजनिक रूप से सक्रिय होने से कभी भी किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत नहीं मिला. इसलिए, स्वाभाविक रूप से यह स्वास्थ्य के कारण सीधे तौर पर दिया गया इस्तीफा नहीं लगता, यह एक राजनीतिक मजबूरी लगती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव ने धनखड़ के इस फैसले को प्रभावित किया होगा. जब वह सदन की जिम्मेदारियों को कुशलता से संभाल रहे थे, तो कोई अपना कार्यकाल समाप्त होने से दो साल पहले इस्तीफा क्यों देगा? कई सांसद उन्हें एक निष्पक्ष और विवेकपूर्ण अध्यक्ष मानते थे. इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप की बू आती है.
बक्सीपात्रा ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कोई अकेला मामला नहीं है. कल ही एक राज्य के राज्यपाल ने एक कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की थी, और बैठक के बाद मंत्री ने दावा किया कि यह विभागीय प्रगति की समीक्षा थी. राज्यपाल मंत्रियों की समीक्षा कब से करने लगे? यह स्पष्ट रूप से संवैधानिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की बार-बार होने वाली घटनाएं चाहे वह उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हो या राज्यपालों का मंत्रियों से सीधे संवाद, एक खतरनाक पैटर्न को दर्शाती हैं. बक्सीपात्रा ने कहा कि यह घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं. संवैधानिक संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और लोकतांत्रिक मानदंडों को कमजोर किया जा रहा है. यह बेहद चिंताजनक है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post बीजद नेता भृगु बक्सीपात्रा ने धनखड़ के इस्तीफे को राजनीति से प्रेरित बताया appeared first on indias news.
You may also like
Post Office Scheme: बदल गए हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़े नियम, मैच्योरिटी के बाद नहीं निकाला पैसा तो खाता हो जाएगा...
यूपी में RO-ARO परीक्षा के लिए खुफिया एजेंसियां मुस्तैद, पेपर लीक और सॉल्वर के लिए STF की निगरानी तेज
क्या छोटे बच्चे का भी बन सकता है Pan Card? जानें इसके लिए क्या है उम्र सीमा, बच्चों का पैन कार्ड आता है कई जगह काम
'सामना' में ईडी पर तीखी टिप्प्णी, मुख्य न्यायाधीश गवई की जमकर सराहना
पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए