नई दिल्ली, 30 अक्टूबर . केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी. इस खास मौके पर चिराग ने प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया. चिराग ने प्रधानमंत्री संग हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर साझा भी की हैं.
चिराग पासवान ने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. इन दोनों के रिश्ते बहुत सहज माने जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ तक कहा जाता है. वह कई बार कहते हुए आए हैं कि उनके पीएम से कोई अलग नहीं कर सकता है. चिराग हर खास मौकों पर प्रधानमंत्री से जरूर मुखातिब होकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं.
बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने की अटकलें थी, तो उन्होंने दो टूक कह दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे.
चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं. मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं. मैं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं.
बीते दिनों एक साक्षात्कार में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें. चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है. मैं और प्रधानमंत्री जी अविभाज्य हैं. हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है.
चिराग ने इस बात पर भी बल दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ केंद्र और राज्य में गठबंधन में है, तो ऐसी स्थिति में वह हर कीमत पर गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
हर्षवर्धन जैन ने कहा- 'बच्चों के छोटे-मोटे काम तक करते हैं मां-बाप, बिगाड़ रखी है उनकी जिंदगी'
30 अक्टूबर 2024 राशिफल : मीन राशि के लिए जानें कैसा रहेगा बुधवार का पूरा दिन
महाकुंभ 2025 विशेष : योगी सरकार दे रही भव्य आयोजन को नया आकार
Bharatpur विधायक को बिजली-पानी की क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत
Travel Tips: आप भी जा सकते हैं नवंबर में राजस्थान में घूमने के लिए इन जगहों पर