रायसेन, 12 अगस्त . मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. पुलिस लाइन परिसर से तिरंगा पदयात्रा और बाइक रैली निकाली गई. रायसेन की सड़कों पर बाइक पर लहराते राष्ट्रीय ध्वज और गूंजते देशभक्ति के गीत ने पूरे वातावरण को देश-प्रेम से सराबोर कर दिया.
इस तिरंगा यात्रा में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे समेत हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
कलेक्टर विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से सभी के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस तिरंगा यात्रा के जरिए देशभक्ति सबसे पहले का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर जवानों को याद करने का है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने जान की बाजी लगा दी. मैं लोगों के अपील करता हूं कि वो इस पर्व को खुशी के साथ मनाएं और देश पहले की भावना को आगे बढ़ाएं.
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है, इसे सम्मान और गर्व के साथ लहराना हम सबका कर्तव्य है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस अभियान से जुड़ें और स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाएं. साथ ही अपने घर, प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए तिरंगा फहराएं.
उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जरिए हम स्वच्छता को भी बढ़ावा दे रहे हैं. हर घर स्वच्छता अभियान के तहत संपूर्ण रायसेन जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इनका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों के बलिदानों को नमन करना और नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा की भावना को जागृत करना है.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने कहा कि आजादी का महापर्व नजदीक है. उसकी तैयारियों के मद्देनजर जिलों में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना जगाना है. हम लोगों ने देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया. तिरंगा यात्रा का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!
Vitamin B3 Deficiency : पैरों में हो रही है सूजन या जलन? Vitamin B3 की कमी का हो सकता है असर
'सभी प्राणियों के प्रति दया जरूरी है' — आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश पर वकील की अपील सुनकर CJI गवई की प्रतिक्रिया
Footwear Market in Delhi- दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं ट्रेंडी और सस्ते जूते, जानिए कौनसा हैं वो बाजार
उत्तराखंड के कई जिलाें में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदियाें के उफान व जलभराव काे लेकर सरकार सतर्क