Top News
Next Story
Newszop

दुनिया भर में 1,900 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'सिंघम अगेन'

Send Push

मुंबई, 30 अक्टूबर . आगामी मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दुनिया भर में अपनी रिलीज के लिए एक बड़ा पैमाना तय कर लिया है. बॉक्स-ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ में अब ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूलभुलैया 3’ के बीच मुकाबला तेज होता जा रहा है. भारत में 60 प्रतिशत स्क्रीन पर ‘सिंघम अगेन‘ का दबदबा है.

दर्शकों को भारत भर में बेहतरीन आईमैक्स अनुभव का आनंद भी मिलेगा. दुनिया भर में फिल्म ने 1,900 से ज़्यादा स्क्रीन बुक की हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फि‍जी में 197 स्क्रीन शामिल हैं.

सिंघम उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी रिलीज के साथ टकराव के बावजूद 760 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघर होंगे.

आर.आई.एल. की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा, “हमने आपसे वादा किया था कि ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के लिए बनाई गई जश्न मनाने वाली फि‍ल्म है, जिसमें पुलिस जगत के आपके पसंदीदा सितारों की सबसे बड़ी टोली होगी और अब इंतजार खत्म हो गया है. हमने भारत और विदेशों में फि‍ल्म के लिए सबसे ज्‍यादा संभव प्रदर्शन सुनिश्चित किया है, जिसमें भारत में शानदार आइमैक्स वर्जन भी शामिल है.”

उन्होंने कहा, “दर्शकों को केवल टिकट खरीदने की जरूरत है. प्रशंसक पहले से ही एडवांस टिकट बुकिंग करवा रहे हैं. जियो स्टूडियोज ने इस साल बॉक्स ऑफि‍स पर शानदार प्रदर्शन किया है. हम एक बार फिर दर्शकों को पूरी तरह से प्रभावित करेंगे. यह सकारात्मकता और समृद्धि का समय है और हम अपने सहयोगियों, अपनी थिएटर श्रृंखलाओं के साथ-साथ दर्शकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. ‘सिंघम अगेन’ के साथ अपना उत्सव शेयर करने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.”

रोहित शेट्टी की फिल्में परफेक्ट पारिवारिक मनोरंजन वाली होती हैं और ‘सिंघम अगेन’ भी अपनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ अलग नहीं है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. इसमें रोहित की पुलिस यूनिवर्स के प्रतिष्ठित किरदारों जैसे बाजीराव सिंघम, सूर्यवंशी और सिम्बा को फिर से दिखाया गया है.

फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ हैं.

रोहित शेट्टी पिक्चर्स और अजय देवगन फिल्म्स के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत यह फिल्‍म रिलायंस एंटरटेनमेंट और मैडमैन वेंचर्स के सहयोग से बनाई गई है.

यह रोहित शेट्टी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने किया है. यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now