मुंबई, 14 मई . अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंपकंपी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता तुषार कपूर ने तुर्किये और अजरबैजान को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
मुंबई में बुधवार को ‘कंपकंपी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए अभिनेता ने समाचार एजेंसी से बात की और कहा कि भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव के मद्देनजर तुर्किये और अजरबैजान पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है.
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसे लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में आक्रोश देखने को मिला. सितारे ‘बॉयकॉट तुर्किये’ के समर्थन में उतरे थे.
अभिनेत्री रूपाली गांगुली, गायक विशाल मिश्रा के साथ अन्य सितारे भी ‘तुर्किये बॉयकॉट’ का समर्थन कर चुके हैं.
जब तुषार कपूर से पूछा गया कि क्या सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने का यह सही समय है, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी एक शैली होती है और हॉरर-कॉमेडी की शैली ऐसी है, जो मौजूदा परिस्थिति में दर्शकों के लिए और भी खास है. इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो हमारे दर्शक थिएटर में देखना चाहेंगे.”
जब उनसे तुर्किये और अजरबैजान विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि कौन किसका समर्थन कर रहा है, लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि हम भारतीय सेना के साथ हैं और नियम का पालन करते हैं. थिएटर खुले हैं और फिल्में चल रही हैं, जिसका मतलब है कि लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और यह विश्वास हमारी मजबूत सरकार से आ रहा है. हालांकि, मैं उन सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है.”
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार ने फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. ‘कंपकंपी’ जीतू माधवन के निर्देशन में बनी मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘रोमांचम’ की हिंदी रीमेक है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.
फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के साथ सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. ‘कंपकंपी’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
हरदोई में बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, रहस्य बना हुआ है
कानपुर के ड्राइवर की मजेदार कहानी ने किया सबको हंसने पर मजबूर
टाइटैनिक के लापता यात्रियों का रहस्य: नई तस्वीरों से खुलासा
15 मई के दिन बना महालक्ष्मी योग इन 3 राशियों पर होगी ख़ास कृपा, मिलेगा सभी देवताओं का आशीर्वाद
दिल्ली पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया, लूटपाट के मामले में चौंकाने वाली कहानी