हरिद्वार/देहरादून, 4 जुलाई . उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के चार साल पूरा हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर मां गंगा का पूजन किया और ऋषिकुल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भी अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया गया. नकल विहीन कानून और यूसीसी लागू किया गया, युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का संकल्प है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी, तब उत्तराखंड विषम परिस्थिति से गुजर रहा था. कोविड काल की आपदा थी, उद्योग अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था. हमने एक हजार करोड़ के पैकेज की व्यवस्था कर उसे गति देने का काम किया.
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से राज्य में नकल विहीन कानून और यूसीसी लागू किया गया, इसके साथ ही युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली. उन्होंने कहा, उनका संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का संकल्प है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मैं प्रदेश के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उनके आशीर्वाद से और हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, हम अपने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. इन वर्षों में हमने जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, उनसे उत्तराखंड को आगे बढ़ने में मदद मिली है. हमने कई नए कानून भी पेश किए हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ” नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की अध्यक्षता में शुक्रवार को देहरादून, उत्तराखंड में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि इन क्षेत्रों में हवाई सेवाओं का और अधिक विस्तार कैसे किया जा सकता है, सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, नए हवाई अड्डों को कैसे विकसित किया जा सकता है और यात्रियों को कैसे बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं.”
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हवाई यात्रा आम आदमी की यात्रा बन चुकी है. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना कारगर साबित हुई. सस्ती दरों पर आम आदमी को हवाई यात्रा उपलब्ध कराई जा रही है. अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में हर सेक्टर में कार्य किया जा रहा है. 2014 से अब तक जितने भी हवाई अड्डे का निर्माण हुआ, वह पिछले 65 वर्षों के मुकाबले अधिक है. उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवा एक परिवहन का साधन नहीं बल्कि लाइफ लाइन भी है.
उन्होंने कहा, “हम पवित्र शहर हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तरह एक प्रमुख भारतीय आध्यात्मिक और शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हम हरिद्वार कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हैं, और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीडीआर) पहले ही तैयार हो चुकी है. इस पर काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. हरिद्वार में हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थापित करने के साथ-साथ, हम शहर को यातायात की भीड़ से राहत दिलाने के लिए कई टैक्सियों को संचालित करने की एक व्यापक योजना भी तैयार कर रहे हैं. देहरादून के हवाई अड्डे को आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, सीएम धामी के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि सीएम धामी सभी लोगों को साथ लेकर चले हैं. प्रदेश में तेजी के साथ विकास का रथ दौड़ रहा है.
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा हवाई अड्डों की क्षमता बढ़ाने, नए टर्मिनल भवनों का निर्माण करने और संभवतः नए हवाई अड्डों के निर्माण पर होगा. उत्तरी क्षेत्र में हिमालयी भूभाग को देखते हुए, हेलीपोर्ट विकसित करने की भी संभावना है, और हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस संबंध में राज्यों की किस तरह से सहायता कर सकता है, जिसमें उपयुक्त स्थानों की पहचान करना भी शामिल है. विमानन राज्यों के लोगों को जोड़ता है और इसमें रोजगार सृजन की बहुत संभावनाएं हैं.”
राम मोहन नायडू ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र सिविल एविएशन बना है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा