बुडापेस्ट, 1 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और भारत के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए विश्व भर में भारतीय दूतावासों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए.
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन किया, जिसमें भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हमले के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की.
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में भी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वाणिज्य दूतावास ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सीजीआई सेंट पीटर्सबर्ग ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया. दो मिनट का मौन रखा गया और भारतीय प्रवासी समुदाय ने श्रद्धांजलि दी.”
अल्जीरिया में भारतीय कंपनी आईआरसीओएन इंटरनेशनल लिमिटेड के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने भी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंक के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहने का संकल्प दोहराया.
जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के मित्रों और भारतीय प्रवासी समुदाय ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. हैम्बर्ग के वित्त सीनेटर एंड्रियास ड्रेसल, हैम्बर्ग सीनेट के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.
भारतीय वाणिज्य दूतावास हैम्बर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दुनिया भारत के साथ एकजुटता में खड़ी है. हम सभी ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.”
इस प्रकार, विश्व भर में भारत के साथ गहरी सहानुभूति और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई दी. हर कार्यक्रम में शोक संवेदना और भारत के निर्दोष नागरिकों के प्रति समर्थन की भावना स्पष्ट रूप से महसूस की गई.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
.हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की सारी गन्दगी को निकल देगा ये प्रयोग 〥
जनजातीय समुदाय को स्व-रोजगार से जोड़ने में लघु वनोपज समितियां सक्षम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
निगम हरिद्वार : भूमि क्रय प्रकरण में चार अधिकारी निलंबित
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें 〥
सपना करें साकार! ऐसे ला सकते हैं ₹2.32 लाख देकर घर नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, समझें EMI का गणित