लखनऊ, 14 जुलाई . खरीफ सीजन के दौरान किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने को लेकर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Chief Minister ने Monday को एक अहम बैठक में खरीफ सीजन के लिए किसानों को समय पर और बिना किसी रुकावट के खाद (उर्वरक) उपलब्ध कराने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद की आपूर्ति पर लगातार नजर रखी जाए और अगर कोई कालाबाजारी या जमाखोरी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा, “किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद समय पर और सही कीमत पर मिले, यह बहुत जरूरी है. इसके लिए जिलों में खाद वितरण की नियमित जांच हो और जिलाधिकारी इसकी निगरानी करें. अगर कहीं खाद की कमी की जानकारी मिले, तो तुरंत वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं.”
Chief Minister ने खाद की तस्करी या गैरकानूनी बिक्री को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी किसानों के साथ धोखा करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास कितना स्टॉक है, इसकी नियमित जांच की जाए और गड़बड़ी पाए जाने पर उनका लाइसेंस रद्द कर First Information Report की जाए.
सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता और कीमत की सही जानकारी मिले, इसके लिए प्रचार-प्रसार और संवाद को बेहतर बनाया जाए. इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, कृषि विभाग की वेबसाइट और स्थानीय मीडिया का उपयोग किया जाए.
अंत में Chief Minister ने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता हैं और उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी. समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने कहा कि खाद की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत पर पूरी नजर रखी जाएगी, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.
–
डीसीएच/
The post ‘किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए’, अधिकारियों को सीएम योगी के सख्त निर्देश first appeared on indias news.
You may also like
एयर इंडिया विमान हादसा: अमेरिकी एजेंसी ने बोइंग के फ्यूल कंट्रोल स्विच के बारे में ये कहा
'आप जैसा कोई' के बाद आर. माधवन बोले, 'अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं'
हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच, यात्रा होगी और भी आरामदायक एवं सुरक्षित
खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 77 महीने के निचले स्तर 2.10 फीसदी पर
राज्य की 17 महानगरपालिकाओं में सड़क मरम्मत का कार्य पूरा