Kanpur, 5 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ Kanpur के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे को जीतकर भारतीय ए टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है. प्रभसिमरन सिंह की शतक की बदौलत India ने मैच 24 गेंद पहले 2 विकेट से जीत लिया. India को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य मिला था.
ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट पर 44 और 6 विकेट 135 पर गंवा दिए थे. इस समय टीम मुश्किल में थी. इसके बाद लियाम स्कट और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने सातवें विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर स्कोर 287 तक पहुंचा दिया. स्कट 64 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए. जब तक उनका विकेट नहीं गिरा था, ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 350 या उसके पार जाता दिख रहा था. स्कट का विकेट गिरने के बाद निचला क्रम बिखर गया. पूरी टीम 49.1 ओवर में 316 रन पर सिमट गई. कप्तान एडवर्ड्स ने 75 गेंद पर 89 रन की पारी खेली. कूपर कोनोले ने 49 गेंद पर 64 रन बनाए थे.
India के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3, आयुष बडोनी ने 2, गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट लिए.
317 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय ए टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंद पर 7 छक्के और 8 चौके की मदद से 102 रन की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 58 गेंद पर 62 और रियान पराग ने 55 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. India ने 46 ओवर में 8 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता.
ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर सांघा और टॉम मर्फी ने 4-4 विकेट लिए.
प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और रियान पराग को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. India ने सीरीज का पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में हार मिली थी. तीसरा मैच जीतकर India ने सीरीज 2-1 से जीती.
–
पीएके
You may also like
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स