बुलंदशहर, 26 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया. इसके बाद देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आईं चार पाकिस्तानी महिलाओं को भी वाघा-अटारी सीमा से उनके देश रवाना किया गया.
यह कार्रवाई भारत सरकार के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें लंबी अवधि और राजनयिक वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा धारकों को वापस भेजने का आदेश दिया गया था.
बुलंदशहर पुलिस ने इस निर्देश का पालन करते हुए चारों महिलाओं को सुरक्षित रूप से वाघा-अटारी सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था की.
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत पर्यटक वीजा पर भारत आई चार पाकिस्तानी महिलाओं को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल लंबी अवधि या राजनयिक वीजा वाले लोगों को छोड़कर, बाकी सभी वीजा धारकों को पाकिस्तान वापस जाना होगा. इस क्रम में इन महिलाओं को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते रवाना किया गया है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस बैठक में जो निर्णय लिया उसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले ने देश में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, जिसके बाद सरकार ने विदेशी नागरिकों, खासकर पर्यटक वीजा पर आए लोगों की स्थिति की समीक्षा शुरू की. बुलंदशहर में मौजूद इन चार महिलाओं की पहचान और उनके वीजा की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए. महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया. पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित हो.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम अटैक टू नेशन थ्योरी का ट्रेलर... जम्मू-कश्मीर में लगे राष्ट्रपति शासन, असीफ मुनीर का जिक्र कर बोले शंकराचार्य
बिहार में MTS समेत 7989 पदों पर भर्ती, 10वीं से पीजी तक को मौका ⤙
पाकिस्तान : पानी की आस में सूख रहे थे 'आंसू', अचानक झेलम में आई बाढ़!
Panic at Ranthambore Fort as Bear Enters Premises, Devotees Flee in Fear
वेदों से लेकर शास्त्रीय संगीत तक... वेव्स समिट 2025 में दिखेंगे भारत की कला और बॉलिवुड के रंग