Lucknow, 30 सितंबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के चंद्रिका देवी मंदिर में नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूजन किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह चंद्रिका देवी मंदिर में पिछले कई वर्षों से लगातार दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. आज माता चंद्रिका देवी के चरणों में प्रणाम और हवन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि India की और हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़े, ऐसी मैंने माता से कामना की है. हमारे देश में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे के सभी त्योहारों में शामिल होते हैं और उनका हिस्सा बनते हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ नीति के तहत काम किया है और कर रही है. उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा का काम गरीबों के लिए मकान बनाना है न कि गरीबों के मकान को गिराना है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबका ध्यान भटकाकर राजनीति करने वाले Political दलों को अब सच्चाई का पता चल चुका है. 2014 से भाजपा का विजय रथ लगातार चल रहा है और अब बिहार चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. उत्तर प्रदेश में भी हम तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ अपनी Government जरूर बनाएंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले अखिलेश यादव के सपने चकनाचूर हो जाएंगे. पूर्व की Governmentों ने माफियाओं को तैयार करने का काम किया है. लेकिन, हमारी Government का संकल्प माफियाओं की जड़ें उखाड़ना, सुशासन, रामराज्य और 25 करोड़ लोगों की भलाई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को विजयादशमी की शुभकमानाएं दी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार India विरोधी ताकतों को रावण मानकर उनसे मुक्ति पाने का काम किया जाए.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”ऊं शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते. नवरात्रि के पावन पर्व पर Lucknow के बख्शी तालाब स्थित मां चंद्रिका देवी सिद्धपीठ में माता रानी के दिव्य दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां चंद्रिका देवी की अनंत कृपा सभी भक्तों पर निरंतर बनी रहे तथा उनके आशीर्वाद से प्रत्येक श्रद्धालु के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगलमय ऊर्जा का संचार हो. जय मां चंद्रिका देवी.”
–
मोहित/एबीएम
You may also like
11-इंच डिस्प्ले और 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया टैबलेट, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स
क्यों पवन कल्याण ने किया ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का समर्थन?
आखिरी मौका! Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर ₹24 हजार से ज्यादा की छूट
"OG BO Collection Day 6" पवन कल्याण की 'ओजी' ने 6 दिन में 200 करोड़ किए पार, जानें Jolly LLB 3 कितनी पीछे?
रावण दहन का शुभ मुहूर्त और शस्त्र पूजा की संपूर्ण विधि