तिरुपत्तुर, 30 सितंबर . तिरुपत्तुर जिले में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ने स्थानीय विकास परियोजनाओं को गति देने का संकल्प लिया. तिरुवन्नामलाई से डीएमके सांसद सी.एन. अन्नादुरई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विस्तृत चर्चा हुई. अन्नादुरई ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाएं जमीन स्तर तक पहुंचे और आम जनता को इसका पूरा लाभ मिले.
यह बैठक हर तिमाही में आयोजित होती है. सांसद सी.एन. अन्नादुरई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इसका मुख्य उद्देश्य जिले के समग्र विकास पर विचार-विमर्श करना और सुनिश्चित करना है कि केंद्र व राज्य Government की सभी योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचें.” उन्होंने योजनाओं को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से लागू करने पर जोर दिया. अन्नादुरई ने स्पष्ट किया कि किसी भी परियोजना में देरी या अक्षमता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इसके लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे.
बैठक में सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चल रही सभी योजनाओं और परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, जैसे खर्च की गई राशि, प्राप्त लाभ और प्रगति, को सार्वजनिक बोर्डों पर प्रदर्शित किया जाए. इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जनता भी Government के प्रयासों से अवगत रहेगी. अन्नादुरई ने विशेष रूप से Prime Minister आवास योजना, स्वच्छ India मिशन, मनरेगा और जल जीवन मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं पर फोकस किया. उन्होंने बताया कि तिरुपत्तुर जिले में इन योजनाओं से अब तक 50 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं, लेकिन अभी और विस्तार की जरूरत है.
विशिष्ट पहलुओं के बारे में बताते हुए सांसद ने कहा कि Government पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टे प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. “यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कुशल होगी, ताकि कोई वंचित न रहे.” उन्होंने जल निकायों और नहरों पर अतिक्रमण की समस्या पर भी चिंता जताई. “Government किसी भी अनधिकृत निर्माण को हटाने के लिए कठोर कार्रवाई करेगी. जल संसाधनों का संरक्षण जिले के कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अनिवार्य है.”
–
एससीएच
You may also like
Dussehra 2025 Traffic Alert: जयपुर शहर में रोडवेज बसों के रूट डायवर्ट, यातायात विभाग ने जारी की नई निर्देशावली
पाकिस्तान ने सर क्रीक में हिमाकत की तो ऐसा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जांएगेः राजनाथ सिंह
उदित राज का सवाल, आरएसएस का अध्यक्ष आखिर क्यों कोई दलित या महिला नहीं?
इजराइली सेना ने गाजा जा रहे फ्लोटिला के 13 जहाज रोके, 150 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका की ब्लेड से गला रेतकर की हत्या, फिर ट्रेन के नीचे आकरकीआत्महत्या…. क्या थी वजह?