साहिबगंज, 23 अक्टूबर . Jharkhand के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में Thursday को एक Governmentी प्राइमरी स्कूल से 20 वर्षीय आदिवासी युवती का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की जानकारी मिलते ही बरहेट थाना Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई है.
परिजनों ने बताया कि युवती Sunday को घर से यह कहकर निकली थी कि वह पड़ोस के गांव में अपने मामा के घर जा रही है, लेकिन वहां नहीं पहुंची. कई दिनों तक खोजबीन के बाद Thursday को उसकी लाश विद्यालय परिसर के अंदर मिली. घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई है. उन्होंने दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
बरहेट थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके लिए अस्पताल में तीन चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. Police ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. Police की टीमें संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है. Police प्रशासन के अफसरों ने आश्वस्त किया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान