New Delhi, 31 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान पर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि भारत को अपने किसानों और पशुधन क्षेत्र की रक्षा के लिए किसी के भी दबाव में नहीं झुकना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा ने पर कुमार विश्वास ने से बातचीत में कहा, “कृषि और पशुधन को भारत में व्यापार के लिए लिस्ट में डलवाने का जो मुद्दा है, उसे भारत कभी नहीं मानेगा. भारत के लिए अपनी कृषि शक्ति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का यह सही समय है.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा.
यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की. ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर भी लिया गया है.
ट्रंप ने कहा, “याद रखिए, भले ही भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं.”
उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका को भारत के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है. इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है.
अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “सबने देखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ के बारे में क्या कहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया. सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा. प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है.”
–
एफएम/
The post ‘भारत को किसी के भी दबाव में नहीं झुकना चाहिए’, अमेरिकी टैरिफ पर भड़के कुमार विश्वास appeared first on indias news.
You may also like
पैनिक अटैक को न करें नजरअंदाज, पहचानें लक्षण और जानें बचाव
डायबिटीज का दुश्मन हैं ये 5 पत्ते, सुबह पानी में घोलकर पिएं और देखें असर
रोज़ाना 1 चम्मच मलाई, फायदे चौकाने वाले! अर्थराइटिस से राहत और मांसपेशियां बनेंगी मज़बूत
Tata Power Q1 Results: टाटा पावर का मुनाफा 9% से बढ़कर ₹1060 करोड़ हुआ, मंडे को शेयर पर रखें नज़र
गुवाहाटी एयरपोर्ट के आसपास पर्यटन और मनोरंजन केंद्र का विकास