मेहसाणा, 21 सितंबर . Gujarat Government बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मिशन बाल वार्ता कार्यक्रम के तहत कई पहल कर रही है. इसी कड़ी में मेहसाणा जिले के खेरवा क्लस्टर में Governmentी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
कई बच्चों की कहानियों को उनके रचनात्मक कौशल के लिए चुना गया, जिससे वे बेहद उत्साहित और खुश हैं. Government की यह पहल न केवल बच्चों की सृजनात्मकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत कर रही है.
मिशन बाल वार्ता के तहत Gujarat Government का यह प्रयास स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा को आगे लगाने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र कृष्णा गढ़वी ने उत्साह के साथ बताया कि मेरे स्कूल में बाल वार्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें मेरी कहानी पसंद की गई है. मेरी कहानी साहित्य बाल पुस्तक में छपेगी, इसको लेकर मुझे बहुत खुशी है.
विद्यार्थियों का कहना है कि मिशन बाल वार्ता ने उन्हें अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया और इससे उनकी प्रेरणा में भी इजाफा हुआ है. यह कार्यक्रम बच्चों के साहित्यिक कौशल को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
छात्रा दीया गाडिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिसकी भी अच्छी कहानी थी, उनकी कहानी को चुनकर प्रेरित किया गया. मेरी कहानी को भी चुना गया, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैं आगे कहानी लेखन में जाना चाहती हूं और मुझे ऐसी प्रतियोगिताओं से काफी प्रेरणा मिलेगी.
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों की 21 कहानियों को मानकों के अनुरूप पाया गया. शिक्षा विभाग अब इन कहानियों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करेगा.
प्रतियोगिता के दौरान खेरवा प्राथमिक कुमार शाला में प्रतिभागी बच्चों का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, साथ ही शिक्षकों की ओर से उन्हें बेहतर लेखन की सीख भी दी गई. Gujarat Government का मिशन बाल वार्ता कार्यक्रम स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के कौशल को तराशने में बेहद कारगर साबित हो रहा है.
सीआरसी कॉर्डिनेटर हेतलबेन मेहता ने बताया, “9 स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें से 21 बच्चों की कहानियों को मैंने पसंद किया. कुछ ही समय में एक पुस्तक प्रकाशित होने वाली है, जिसमें इन बच्चों की कहानियों को जगह दी गई है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज