भोपाल, 20 मई . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और विवाह रचाया है.
पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं महिला ने भी थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शेखर सिलावट नामक युवक ने अशोका गार्डन थाने में सोमवार को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उस पर शादी का जबरदस्ती दबाव बनाया गया है. दूसरी ओर महिला ने भी शिकायत की है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
पीड़ित युवक शेखर का कहना है कि वह जिस मकान में रहता है, उसी के ऊपरी हिस्से में महिला अकेली रहती थी. दोनों की बातचीत हुई और दोस्ती हो गई. इतना ही नहीं, दोनों के बीच रिश्ते भी हो गए. महिला ने अपना नाम श्रेया बताया. उसका आधार कार्ड और इंस्टाग्राम भी इसी नाम से है. दोनों ने आर्य मंदिर में जाकर शादी भी कर ली.
शेखर का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि महिला हिंदू नहीं, मुस्लिम है. उसका नाम श्रेया नहीं, बल्कि नीलोफर है. इसके अलावा, महिला पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. वह उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रही है.
पीड़ित का आरोप है कि महिला उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करती है. आत्महत्या करने तक की धमकी देती है. इतना ही नहीं, महिला स्वयं उसके घर आई. इस दौरान उसके साथ अभद्रता भी की गई. वहीं, महिला के साथ आए युवकों ने उसे धमकी तक दी और मोबाइल फोन और अंगूठी छीन ले गए. युवक ने शादी रद्द करने की मांग की है.
वहीं, महिला ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस अधिकारी हेमंत श्रीवास्तव के अनुसार, दोनों शिकायतों को एक साथ जोड़कर जांच में लिया गया है.
–
एसएनपी/एबीएम
You may also like
(अपडेट) मप्रः बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
ऑपरेशन सिन्दूर : सम्मान में मातृशक्ति निकालेंगी विशाल गौरव यात्रा, तैयारी पूरी
रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के तहत संदहा से चंदौली तक निर्माण कार्य ने जोर पकड़ा
सीआरपीएफ महानिदेशक ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को परखा
सहायक अध्यापक भर्ती : तीन याचियों को राहत, पुनर्मूल्यांकन का निर्देश, शेष सभी याचिकाएं खारिज