अमृतसर, 13 अक्टूबर . पंजाब के Chief Minister भगवंत सिंह मान ने Monday को अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में पिछले महीने आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को ‘मिशन चढ़दीकला’ के तहत राहत राशि वितरित की. भला पिंड शुगर मिल में आयोजित एक समारोह में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे.
Chief Minister भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमने अपने वादे को निभाते हुए यह सुनिश्चित किया है कि दीपावली के त्योहार से पहले ही बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुंच जाए, जिससे कोई भी परिवार त्योहारी सीजन में आर्थिक तंगी का सामना न करे.
Chief Minister मान ने कहा कि Government इस मुश्किल घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.
स्थानीय लोगों ने Government और Chief Minister भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासन ने बाढ़ के बाद राहत पहुंचाने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं और Government ने अपना वादा निभाया है.
पिछले महीने रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से अजनाला, रमदास और आसपास के गांवों में बाढ़ आ गई थी, जिससे किसानों की फसलें, घर और पशुधन को भारी नुकसान हुआ था.
किसान गुरशरण सिंह ने से बात करते हुए कहा, “Chief Minister ने जो सहायता राशि दी है, इससे हम लोगों को काफी फायदा होगा. पहले भी बाढ़ आती थी, लेकिन इतनी जल्दी हम लोगों को सहायता राशि नहीं मिल पाती थी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने कम समय में इतने लोगों की सहायता हुई है.”
उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद भी इस तरह की बाढ़ पंजाब में देखने को मिली है. इस बार बाढ़ की वजह से हम लोगों का काफी नुकसान हुआ था.
किसान कवलजीत सिंह ने से बात करते हुए कहा कि Government ने पहले जांच कराकर बहुत जल्दी हम लोगों को मुआवजा दिया है. इस मुआवजे की वजह से हम लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
झारखंड में विदेश से आपराधिक गैंग चला रहे प्रिंस खान के 12 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और नकद जब्त
आंध्र प्रदेश के आईपीएस अधिकारी संजय की जमानत याचिका खारिज
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कर्नाटक: आदर्श विद्यालयों में शुरू हुई पीयूसी कक्षाएं, चार माह से वेतन का इंतजार कर रहे गेस्ट लेक्चरर
दिल्ली में सम्मानित पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ कोच की भूमिका को सराहा