मुरादाबाद, 23 जुलाई . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव के सपा सांसदों के साथ मस्जिद में बैठक करने का मुद्दा गरमाया हुआ है. पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भाजपा की सद्बुद्धि की दुआ मांगी.
पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने से कहा, “मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा इबादत की जगहें हैं. यहां पर अपने पालनहार की इबादत की जाती है. उसी ने सभी धर्म के लोगों को पैदा किया है. यह एक ही है, इसलिए अखिलेश यादव अपने ईश्वर पर पूरा भरोसा करते हैं और वो सपा सांसदों के साथ मस्जिद के अंदर गए. उन्होंने वहां पर यह दुआ भी मांगी कि ऊपर वाला भाजपा के लोगों को सद्बुद्धि दे और उन्हें राष्ट्रभक्त बनाए.”
उन्होंने कहा, “मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि अखिलेश यादव मस्जिद उन्हीं लोगों के लिए दुआ करने गए थे, क्योंकि अखिलेश यादव समेत सभी सपा के लोग किसी को बद्दुआ नहीं देते हैं. समाजवादी पार्टी कोई मुसलमानों की पार्टी नहीं है, लेकिन वो मुसलमानों की हमदर्द है. पार्टी इंसाफ करती है और हक की बात करती है. उनका कोई दोहरा चरित्र नहीं है, जैसे मुसलमानों को लेकर अन्य पार्टियों का है.”
एसटी हसन ने कहा, “अखिलेश यादव जब मस्जिद में जाते हैं तो मुसलमानों का हौसला बढ़ाते हैं और जब मंदिर में जाते हैं तो हिंदुओं का हौसला बढ़ाते हैं. मस्जिद में जाने से हमारा हौसला बढ़ा है और अपनेपन का अहसास हुआ है. मुसलमान और हिंदू अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं.”
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “भाजपा के बहुत से अल्पसंख्यक लोग मुसलमान होकर कांवड़ लेकर जाते हैं. लेकिन इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं होती. जहां एक ओर मंदिर में मुसलमानों के जाने के बाद गंगाजल से शुद्धि की जाती है, वहीं हमारी मस्जिद में अखिलेश यादव सहित हिंदू सांसदों के जाने पर कोई शुद्धि नहीं होती है. हमारी मस्जिद में सब इंसान एक बराबर हैं.”
–
एससीएच/एबीएम
The post अखिलेश यादव ने मस्जिद में भाजपा नेताओं के सद्बुद्धि की दुआ मांगी: एसटी हसन appeared first on indias news.
You may also like
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की अनकही कहानी