New Delhi, 22 सितंबर . भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने Monday को केंद्र Government की ओर से GST स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा Government के इस फैसले के विरोध को उनकी अज्ञानता का नतीजा बताया.
प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि केंद्र Government के इस कदम से न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा. आजादी के बाद यह देश के सबसे बड़े कर सुधारों में से एक है, जिसकी चौतरफा प्रशंसा का जी रही है.
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कर सुधार के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. अगर उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी होती तो वो निश्चित तौर पर इस तरह का बयान नहीं देते.
भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम इस बात को भलीभांति समझ सकते हैं कि आखिर क्यों मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र Government के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि Government के इस फैसले से कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है.
कांग्रेस में निराशा छाई हुई है और यह उसी का नतीजा है कि खड़गे इस तरह का बयान देने पर बाध्य हो रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि उनके इस बयान को फिलहाल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने यह फैसला किया है कि हम व्यापारियों के बीच में GST सम्मेलन करेंगे और उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे. हम उन्हें बताएंगे कि कैसे केंद्र Government की तरफ से लिया गया यह कर सुधार का फैसला उनकी व्यापारिक स्थिति को मजबूत कर सकता है. हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी.
भाजपा नेता ने कहा कि आज की तारीख में देश के 9 करोड़ व्यापारी दिल से Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद कर रहे हैं. इसके अलावा हमने व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही बेंचे और आम लोगों से भी अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही खरीदें. इससे निश्चित तौर पर स्थानीय वस्तुओं की खरीद में तेजी आएगी.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
सेवा पखवाड़े में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती : रेखा गुप्ता
हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा, नौ अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
PAK vs BAN, Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPO से पहले NSE में भूचाल! मई से अब तक 17% गिरा स्टॉक, BSE का शेयर भी 33% लुढ़का; जानें कारण
दहेज के लिए बहू को कोबरा सांप से डसवाया, हंसते रहे ससुराल वाले, सात लोगों पर FIR दर्ज