New Delhi, 23 अक्टूबर . बिहार चुनाव के मद्देजनर विपक्षी महागठबंधन ने Chief Minister और उपChief Minister चेहरे की घोषणा कर दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने Thursday को विपक्ष पर निशाना साधा और एनडीए के जीत का दावा किया.
बिहार में महागठबंध ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister और विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी को उपChief Minister चेहरा घोषित किया है. एस.पी. सिंह बघेल ने से बात करते हुए महागठबंधन के इस फैसले पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं जताई. उन्होंने कहा, “यह लोगों के लिए एक ब्रेकिंग न्यूज हो सकती है, लेकिन हम Political लोगों के लिए यह सिर्फ एक न्यूज है. आरजेडी एक बड़ी पार्टी है, ऐसे में अगर Chief Minister चेहरा घोषित करना था, तो उसे आरजेडी से ही घोषित करना था.”
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की रैली पर बोलते हुए बघेल ने कहा, “मैं भी बिहार में जाकर आया हूं. वहां पर केंद्र Government की कल्याणकारी योजनाएं, पीएम मोदी का व्यक्तित्व और नेतृत्व, राज्य Government की योजनाएं और भाजपा और राजद के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत से निश्चित तौर पर राज्य में एनडीए की जीत होगी. इस चुनाव में तीर भी निशाने पर लगेगा और कमल भी जीतेगा.”
महिला वोटर्स को लेकर बघेल ने कहा, “बिहार की बहनें शुरू से नीतीश कुमार को पसंद करती हैं. Chief Minister ने महिलाओं को ध्यान में रखकर काफी काम किया. वहीं, किसी भी राज्य में महिलाओं के अधिकतर वोट भाजपा को ही जाते हैं क्योंकि मुफ्त राशन, सिलेंडर, शौचालय, आवास और कई तरह की पेंशन की योजनाओं से उन्हें राहत मिली है. जब केंद्र Government ने गरीब महिलाओं को घर, शौचालय, मुफ्त अनाज और सिलेंडर जैसी मूलभूत सुविधाएं दी, तो उन्हें भी समझ आता है कि Government ने हमारा घर चलाना आसान किया है.”
बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरणों, 6 और 11 नवंबर, को मतदान है. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
–
एससीएच
You may also like

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड




